Delhi-Meerut Namo Bharat: चीज बर्गर से भी कम है नमो भारत का किराया, जमीन के नीचे दौड़ेगी ट्रेन और झट से पहुंच जाएंगे मेरठ
Delhi-Meerut Namo Bharat: साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड के खुलने का समय आ गया है. आइये जानते हैं इस रूट पर कितने स्टेशन, कितने कोच और सफर के लिए कितना किराया देना पड़ेगा.
दिल्ली से सीधे मेरठ पहुंचने के लिए नमो भारत (Rapid Rail) अब तैयार है. आइये जानते हैं इस रूट पर कितने स्टेशन, कितने कोच और सफर के लिए कितना किराया देना पड़ेगा.
दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर
2/12
5 जनवरी, 2025 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के 13 किमी लंबे हिस्से के उद्घाटन करने के साथ ही दिल्ली और मेरठ के बीच का सफर शुरू हो जाएगा. यह कॉरिडोर दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा.
कितने होंगे स्टेशन
3/12
वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा परिचालित है. इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे. जानते है इस ट्रेन के लग्जरी सफर के लिए कितना किराया चुकाना होगा और दिल्ली से मेरठ तक कितना समय लेगी?
नमो भारत ट्रेन का कितना किराया ?
4/12
रविवार शाम 5 बजे से, नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट से जनता के लिए उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये होगा. प्रीमियम कोच के लिए यात्रियों को 225 रुपये चुकाने होंगे.
40 मिनट में मेरठ
5/12
इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है। इससे यात्रा में लगने वाला समय अब घटकर एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ़ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे
जमीन के नीचे दौड़ेगी नमो भारत
6/12
13 किलोमीटर के सेक्शन में से 6 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है, जिसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन, आनंद विहार शामिल है. यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत सेक्शन में दौड़ेंगी.
सार्वजनिक वाहन की उपलब्धता
7/12
नमो भारत स्टेशनों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उन्हें जहां भी संभव हो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन जैसे मौजूदा सार्वजनिक परिवहन के साधनों से सहजता से एकीकृत किया जा सके.
आनंद विहार स्टेशन में क्या हैं सुविधाएं
8/12
आनंद विहार भूमिगत स्टेशन, नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है. यात्री यहां से मेरठ साउथ की यात्रा महज़ 35 मिनट में तय कर सकेंगे. इस स्टेशन के माध्यम से मेरठ एवं दिल्ली के यात्री मेट्रो, आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन द्वारा देश के किसी भी कोने में बिनी किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे.
न्यू अशोक नगर स्टेशन पर कैसी हैं सुविधाएं
9/12
इस स्टेशन को 90 मीटर लंबे एफओबी के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ जोड़ा गया है. यात्री स्टेशन से बाहर सड़क पर निकले बिना ही मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंच सकेंगे. यही कारण है यह स्टेशन मेरठ से नोएडा तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यात्री महज़ 40 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच सकेंगे.
न्यू अशोक नगर पहला एलिवेटेड नमो भारत स्टेशन
10/12
न्यू अशोक नगर दिल्ली सेक्शन पर परिचालित होने वाला पहला एलिवेटेड नमो भारत स्टेशन है. यहां 2 पार्किंग का भी निर्माण किया गया है, जिसकी कुल वाहन क्षमता लगभग 500 वाहनों से अधिक है. इस स्टेशन के आसपास के इलाकों जैसे न्यू अशोक नगर, मयूर विहार, वसुंधरा और चिल्ला गांव के यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार का निर्माण किया गया है.
क्या हैं सुविधाएं
11/12
नमो भारत स्टेशन परिसर में मुफ़्त पीने का पानी और शौचालय ,सीसीटीवी,स्टेशनों पर डेडिकेटेड पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ क्षेत्र, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को आसानी से लाने-ले जाने लिए रैंप बनाए गए हैं.प्रत्येक ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है और अन्य कोचों में भी महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए सीटें आरक्षित हैं.
डिस्क्लेमर
12/12
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.