Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2437175
photoDetails0hindi

One day trip: खूबसूरत शहर मेरठ में जरूर घूमें ये पांच ऐतिहासिक जगहें, जिंदगी भर याद रहेगी ट्रिप

Meerut Historical Aspects: अगर आप भी कलयुग के विभिन्न प्रकार के रहस्य के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप सभी के लिए किला परीक्षितगढ़ काफी अच्छा स्थान साबित हो सकता है.

मेरठ

1/8
मेरठ
मेरठ उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है. ये देश की राजधानी दिल्ली से बस 3 घंटे की दूरी पर है.  इस खूबसूरत शहर को 'भारत का खेल नगर' नगर भी बोला जाता है. 

मेरठ का इतिहास

2/8
मेरठ का इतिहास
मेरठ के साथ बहुत सा इतिहास जुड़ा है. अगर आप भी कलयुग के विभिन्न प्रकार के रहस्य के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप सभी के लिए किला परीक्षितगढ़ काफी अच्छा स्थान साबित हो सकता है.

मेरठ में घूमने की जगहें

3/8
मेरठ में घूमने की जगहें
दिल्ली से करीब 105 किमी की दूरी पर मौजूद मेरठ में अक्सर कई लोग घूमने के लिए जाते हैं.  खासकर, वीकेंड में इस शहर को एक्सप्लोर करने के लिए दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग पहुंचते रहते हैं. आइए जानते हैं इस लेख में मेरठ की कुछ खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में.

परीक्षितगढ़

4/8
 परीक्षितगढ़
पांडव-काल में अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित द्वारा बसाई गई नगरी के नाम से मशहूर यह जगह ऐतिहासिक रूप से काफी महत्त्वपूर्ण है. यहां खुदाई में प्राचीन काल के चांदी और तांबे के सिक्के मिले थे.  यहां आस-पास गुफाएं हैं. ऐसा कहा जाता है कि ये हस्तिनापुर का मार्ग था. यहां द्वापर युग से लेकर कलयुग तक की यादें देखने को मिलती हैं. यहां पर एक श्री श्रृंगी आश्रम भी बना हुआ है. जिसके बारे में कहा जाता है कि कलयुग की शुरुआत इस आश्रम से हुई थी.

राजकीय स्वतंत्रता संग्रहालय

5/8
राजकीय स्वतंत्रता संग्रहालय
मेरठ का ऐतिहासिक राजकीय स्वतंत्रता संग्रहालय एक अच्छा स्थान है. यहां पर सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश आजाद होने तक सभी क्रांति की घटनाओं को जानने का मौका मिलेगा. यहां पर आपको अशोक स्तंभ, शहीद भगत सिंह,अमर जवान ज्योति एवं मंगल पांडे सहित अन्य क्रांतिकारियों को नमन कर सकते हैं.

औघड़नाथ मंदिर-काली पल्टन मंदिर

6/8
औघड़नाथ मंदिर-काली पल्टन मंदिर
मेरठ में औघड़नाथ मंदिर है. इस प्राचीन शिव मंदिर औघड़नाथ के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. इस मंदिर में शिव लिंग की स्थापना नहीं की गई थी. यहां पर एक स्वयंभू शिव लिंग है, जिसके कारण इसका महत्त्व और बढ़ जाता है. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत इसी मंदिर से हुई थी. संग्राम का केंद्र होने के कारण इसे काली पल्टन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

गांधी बाग

7/8
गांधी बाग
मेरठ में गांधी बाग अपने आप में ऐतिहासिक है. यह कंपनी गार्डन के नाम से ज्यादा लोकप्रिय है. आजादी से भी पहले बने इस गार्डन में खूबसूरत फौव्वारे लगे हुए हैं.  कैंटोनमेंट बोर्ड की देख-रेख में इसे बढ़िया तरीके से संरक्षित किया गया है.

जॉन्स चर्च

8/8
जॉन्स चर्च
जॉन्स चर्च मेरठ की सांस्कृतिक विविधता की मिसाल माना जाता है.जॉन्स चर्च यहां का एक बड़ा और मशहूर गिरजाघर है.  यह उत्तर भारत का सबसे पुराना चर्च है. ये चर्च 1821 में बना था. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मारे गए अंग्रेजी सैनिक यहां पर दफनाए गए हैं.  पुराने विक्टोरियन शैली में बना यह चर्च बहुत ही सुंदर है.