Saharanpur: मोबाइल फोन चला रही थी मुस्कान, मना किया तो नहीं मानी, फिर गुस्साए भाई ने उतार दिया मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2004395

Saharanpur: मोबाइल फोन चला रही थी मुस्कान, मना किया तो नहीं मानी, फिर गुस्साए भाई ने उतार दिया मौत के घाट

Saharanpur News: क्या किसी का मोबाइल फोन चलाना इतना बुरा हो सकता है कि उसकी जान ले ले. ऐसी ही एक घटना यूपी के सहारनपुर में हुई जहां पर बहन का मोबाइल फोन चलाना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने उसके सिर में गोली मार दी..

 

Saharanpur: brother killed his sister

नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) से एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है.  बहन का मोबाइल चलाना भाई को अखर गया और उसने तैश में आकर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. भाई ने अपनी बहन के सिर में गोली मार दी, जिसकी आवाज सुनकर घर वाले कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ लाश पड़ी थी. मां उसे तत्काल जिला हॉस्पिटल लेकर गई जहां पर उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये दिल दहलाने वाली वारदात सहारनपुर (Saharanpur) के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम की है.

पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से इस घटना की जानकारी ली. मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया.  टीम ने घटना स्थल से नमूने उठाए.  इसके बाद फारेंसिक टीम जिला अस्पताल पहुंची.  एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सामने शव से भी कुछ नमूने लिए.

जानें पूरा मामला
यूपी की सहारनपुर की रहने वाली 18 साल की मुस्कान ने यह कभी सोचा भी नहीं होगा की अपने भाई की बात नहीं मानने पर वह उसे मौत के घाट उतार देगा. मुस्कान को अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि उसके भाई ने फोन चलाने से मना किया था और वह नहीं मानी. जानकारी के मुताबिक मुस्कान फोन चला रही थी तभी उसका छोटा भाई आ गया और उससे मोबाइल नहीं चलाने के लिए बोला. मुस्कान ने फोन चलाना जारी रखा तो वह गुस्से में आ गया और उसने आव देखा न ताव अपनी बहन के सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मां मौके पर पहुंची और अपनी बेटी को फौरन जिला अस्पताल लेकर गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. आरोपी फिलहाल मौके से फरार बताया जा रहा है.

मृतका की मां ने लड़के के लिए कही ये बात

मृतका की मां बबली ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मोबाइल चलाने से मना किया था. ना मानने पर उसके लड़के ने गोली मार दी. लड़का मुस्कान से छोटा है और वह अपनी बुआ के पास सहारनपुर के ही थाना सरसावा क्षेत्र के छापुर गांव में रहता है. हालांकि बाद में बबली ने अपना बयान बदलते हुए मीडिया को बताया कि अंधेरे में किसी ने गोली मार दी वह नहीं जानती.  एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी लड़के की तलाश की जा रही है इसके लिए टीम में लगा दी गई है. एसपी ने कहा कि हमने पुलिस की कुछ टीमों को आरोपी को ढूंढने के लिए लगा दिया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Lucknow: यूपी के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल, 2129 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा का जिम्मा

UP gold-silver-price-today: सोने-चांदी के दामों पर ब्रेक, शादी के सीजन में खरीदने से पहले जानें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का रेट
 

 

Trending news