यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदकुमार गुप्ता कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस की चपेट में यूपी के एक और मंत्री आ गए हैं. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. नंद कुमार गुप्ता ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.
फिलहाल नंद गुप्ता का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. नंद गोपाल गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं. उन्होंने बताया कि 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ी जटिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए आपके बीच हाजिर होऊंगा.
उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना महामारी की वजह से यूपी सरकार में मंत्री रहीं मंत्री कमला रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो चुका है.
WATCH LIVE TV