मिर्जापुर में भाजपा सांसद के भोज में बवाल, बोटी की जगह ग्रेवी मिली तो फोड़ दिया सिर
मिर्जापुर में भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद के कार्यालय पर सामूहिक भोज कार्यक्रम में बोटी की जगह ग्रेवी परोसे जाने पर बवाल हो गया. कहासुनी में पहले थप्पड़ ड़ा और फिर लात घूसे चले. भगदड़ मची तो कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा.
Mirzapur News: मिर्जापुर में भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद के कार्यालय पर गुरुवार रात आयोजित भोज कार्यक्रम में बड़ा बवाल हो गया. घटना मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा ग्राम सभा की है, जहां दावत में लगभग 200-250 लोगों को बुलाया गया था, लेकिन 40 गांवों से 1000 से ज्यादा लोग पहुंच गए. लोगों की भीड़ और भोजन की कमी के चलते माहौल बिगड़ गया.
बकरे की बोटी पर हुआ बवाल
मामला तब गरमाया जब एक युवक को बकरे की बोटी की जगह तरी ( ग्रेवी) परोस दी गई. युवक ने गुस्से में अपशब्द कहे, जिस पर बोटी बांट रहे व्यक्ति ने तमीज से बात करने की नसीहत दी. बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में लात-घूंसे और बर्तनों से मारपीट शुरू हो गई. भगदड़ मचने के बाद कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.
शराब और भीड़ बनी बड़ी वजह
सांसद प्रतिनिधि उमा बिंद ने इस हंगामे को विपक्ष की साजिश करार दिया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बिंद समाज को एकजुट करना था. 200 लोगों के लिए दावत रखी गई थी, लेकिन भीड़ अचानक 1000 के पार हो गई. कई लोगों ने शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी.
दोबारा शुरू हुई दावत
हंगामे के बाद कुछ देर तक कार्यक्रम बंद रहा, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर भोज फिर से शुरू किया गया. इस पूरे प्रकरण की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
आगामी चुनाव का प्रभाव
गौरतलब है कि भदोही के सांसद डॉ. विनोद बिंद पहले मझवां से विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, और सभी पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हैं. अब देखना ये होगा कि यह घटना आने वाले उपचुनाव पर भी कुछ असर डालेगी क्या.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mirzapur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी देखें : आस्था या अंधविश्वास! उबलती खीर से भक्त ने किया स्नान, वीडियो वायरल