Sonbhadra Road Accident: यूपी के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के रनटोला मार्ग पर नए साल के पहले दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. लोहे की चादर लेकर जा रहे एक ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया, जिससे उसने सामने से आ रही बोलेरो और अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भयावह हादसे में बोलेरो सवार चार लोग और दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक एक कंटेनर से टकराकर पलट गया, जिसके कारण ट्रक चालक केबिन में फंस गया और उसकी भी मौके पर मौत हो गई. 


हादसे का मंजर
घटना इतनी भयानक थी कि बोलेरो और बाइक के साथ अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ. टक्कर के बाद ट्रक पलटने से केबिन में रखे सामान ने चालक को पूरी तरह दबा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला.


घायलों का इलाज जारी
हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत हिंडालको अस्पताल भेजा गया. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में ट्रक का ब्रेक फेल होना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है. 


इसे भी पढे़ं: Mirzapur News: जब्त ट्रकों को लेकर फरार दबंग, चेकिंग अभियान में पकड़े थे सैकड़ों ट्रक