Journalist Protection Law: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. मुकेश बीजापुर जिले के रहने वाले थे.
Trending Photos
Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिस तरह से पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आया है, उससे एक बार फिर देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल उठने लगा है. क्योंकि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद मुकेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के सामने आने के बाद सब हैरान रह गए. साय सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है, जबकि अब सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों का सुरक्षा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
छत्तीसगढ़ में बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून
रविवार को सीएम विष्णुदेव साय गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, जबकि इस मामले में जिस तेजी से कार्रवाई हुई है, उसे सबने देखा है, वहीं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी सरकार सख्त है. इसलिए प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा. ताकि पत्रकारों की सुरक्षा पर भी काम किया जा सके.'
ये भी पढ़ेंः लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटीं... पत्रकार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार सख्ती से काम कर रही है. हम पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे ताकि सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनश्चित हो सके. जबकि मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है और इस मामले में भी तेजी से काम किया जा रहा है. दरअसल, मुकेश की हत्या के बाद से ही छत्तीसगढ़ समेत देशभर के पत्रकार इस हत्याकांड के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
मुकेश की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
वहीं मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर भी हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने उसे पांच जनवरी की रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में तीन अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मुकेश चंद्राकर की हत्या पर नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, किया समर्थन का ऐलान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!