Mirzapur News: मीरजापुर में प्रतिबंधित मांस मामले में बड़ी पुलिस कार्रवाई, एसपी ने 10 पुलिसकर्मी सेमत पूरी चौकी किया सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2452207

Mirzapur News: मीरजापुर में प्रतिबंधित मांस मामले में बड़ी पुलिस कार्रवाई, एसपी ने 10 पुलिसकर्मी सेमत पूरी चौकी किया सस्पेंड

Mirzapur News: मीरजापुर में 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इस कार्रवाई में LIU के दरोगा और एक सिपाही भी निलंबित किए गए.

Mirzapur News

मीरजापुर: गोकशी के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना स्थल से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित पूरी चौकी को निलंबित किया गया. अस्पताल चौकी प्रभारी हरिशंकर यादव, 5 हेड कांस्टेबल, दो आरक्षी निलंबित, LIU के दरोगा और एक सिपाही भी निलंबित किए गए. कुल 10 पुलिस कर्मियों का निलंबन किया गया है. शहर कोतवाली के SHO के खिलाफ जांच बैठाई गई है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. 

मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
वायरल वीडियो में गोकशी किए जाने व प्रतिबंधित मांस बेचे जाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैश नगर मोहल्ले में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया था. पुलिस की जांच में भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ था. मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है. मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

Trending news