Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मौजूद मिर्जापुर-रीवा मार्ग पर 150 साल पुराना लोहंदी नदी पर स्थित गांधी घाट पुल को जल्द ही दस मीटर चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है और लोक निर्माण विभाग इस परियोजना का कार्य शुरू करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंग्रेजी शासन काल का है पुल
यह पुल अंग्रेजी शासन काल में करीब डेढ़ सौ साल पहले सुंदरघाट-रीवा मार्ग के तहत व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था. क्योंकि इस मार्ग से लोहंदी नदी बहती थी. इस नदी के पार पुल का निर्माण किया गया था. वर्तमान में यह पुल दो लेन का है.


दस मीटर होगा चौड़ा
पुल की स्थिति अब जर्जर हो चुकी है. क्योंकि यह करीब डेढ़ साल पुराना है और पुल पर गड्ढे बन गए हैं. इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इसका चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. विभाग का कहना है कि यह पुल अब खतरनाक हो चुका है. अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो हादसा हो सकता है. इसलिए इस पुल को करीब दस मीटर चौड़ा करने की आवश्यकता महसूस की गई.


अंग्रेजी शासन काल का लागत
शासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चार करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है. अब विभाग इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा. संभावना है कि एक से दो महीने में इस पुल के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा.


नाम कैसे पड़ा
कहा जाता है कि जब इस पुल का निर्माण हो रहा था. तब महात्मा गांधी गुजरात से एक यात्रा पर निकले थे. जो मीरजापुर के इस पुल से होकर गुजरी थी. गांधी जी यहां पुल के पास लगभग एक घंटे तक रुके थे. इसी कारण इस पुल का नाम गांधी पुल रखा गया.


और पढ़ें - मां विंध्यवासिनी धाम में लगा 76 किलो चांदी का दरवाजा, भक्‍त ने दिल खोलकर किया दान


और पढ़ें - मां विंध्यवासिनी धाम के भक्तों के लिए अच्छी खबर, गंगा घाटों पर बिछेगा फ्लोटिंग जेटी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mirzapur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!