कौन हैं शोभा गौड़ जो बनीं मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति
Vice Chancellor Shobha Gaur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय को उनकी पहली कुलपति मिल गई हैं. इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की पूर्व अधिष्ठाता के नाम की मंजूरी सरकार द्वारा दे दी गई है. पढ़िए पूरी खबर ...
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय को उनकी पहली कुलपति मिल गई हैं. इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की पूर्व अधिष्ठाता प्रो. शोभा गौड़ को मिर्जापुर के मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही शुक्रवार देर शाम को इस नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया है.
गोरखपुर विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई
प्रो. शोभा गौड़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एडी राजकीय इंटर कॉलेज से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से कला में स्नातक और मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने बीएड, एमएड और पीएचडी की डिग्री भी गोरखपुर विश्वविद्यालय से हासिल की है. जिसमें उनके शोध कार्य में प्रो. एनके लाल ने उनका मार्गदर्शन किया. उनके कई शोधपत्र राष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं.
2005 में बनी थीं एसोसिएट प्रोफेसर
प्रो. शोभा गौड़ ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में की थी. इससे पहले वह दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में कार्यरत थीं. विश्वविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी मिलीं. वह अलकनंदा महिला हॉस्टल की वार्डन भी रह चुकी हैं. जून 2024 में उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है.
जताया आभार
प्रो. शोभा गौड़ ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह कुलाधिपति के मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगी और विश्वविद्यालय के विकास में अपने अनुभव का पूरा उपयोग करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगी.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति ने दी बधाई
प्रो. शोभा गौड़ की नियुक्ति होने पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टण्डन ने शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने लिखा, "प्रो शोभा गौड़, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं डीन, शिक्षा शास्त्र विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मीरजापुर का प्रथम कुलपति नियुक्त किये जाने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं!"
और पढ़ें - उत्तराखंड में दूसरे दिन फिर ताबड़तोड़ तबादले, कई IAS-PCS अधिकारी इधर से उधर
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mirzapur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!