उत्तराखंड: नाराज चल रहे MLA बिशन सिंह चुफाल पहुंचे दिल्ली, अब पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
बिशन सिंह चुफाल की समस्या है कि अधिकारी विधायकों की ठीक से बात नहीं सुनते, जिसकी वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उनका मानना है कि इससे आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है.
दिल्ली: उत्तराखंड की नौकरशाही से नाराज चल रहे MLA बिशन सिंह चुफाल ने बुधवार को BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी सभी समस्याएं पार्टी अध्यक्ष के सामने रखीं. पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे चुफाल इन दिनों राज्य सरकार के कामकाज से भी असंतुष्ट हैं, वह इससे पहले देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड BJP में नहीं थम रहा नाराजगी का दौर, अब अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए ये विधायक
अधिकारियों की मनमानी से परेशान हैं चुफाल
बिशन सिंह चुफाल की समस्या है कि अधिकारी विधायकों की ठीक से बात नहीं सुनते, जिसकी वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. उनका मानना है कि इससे आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है. बिशन सिंह चुफाल अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर पार्टी के कई दूसरे फोरम पर रख चुके हैं. लेकिन कहीं कोई सुनवाई न होने के बाद अब बिशन सिंह चुफाल ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अगवत करवाया है.
ये भी पढ़ें: महिला आयोग के सामने फिर पेश नहीं हुई MLA पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला, महेश नेगी ने की ये मांग
दूसरे विधायक भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिख चुके हैं पत्र
उधर, भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खत लिख चुके हैं. वह टनकपुर-जौलजीबी रोड के मामले में ठेकेदार दलीप सिंह के पक्ष में आए आर्बिटेशन के फैसले के खिलाफ अपील न किए जाने से नाराज हैं. उनका कहना है कि वो मुख्यमंत्री से 10 बार मिल चुके हैं, मगर अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जेपी नड्डा को लिखे पत्र में लिखा है कि सरकार भले ही अपने विश्वास और जीरो टॉरलेंस की छवि को खत्म कर दे, मगर वे अपनी छवि खराब नहीं कर सकते हैं. सरकार के कृत्य को लेकर जनता जो सवाल दाग रही है, उनके जवाब देना मुश्किल हो रहा है. विधायक ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने और उसके खिलाफ न्यायालय में अपील किए जाने की मांग की है.
WATCH LIVE TV: