स्टेट लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी ने बताया जान को खतरा, छेड़छाड़ की शिकायत SSP से करने पर हुई कार्रवाई
दबंगों ने धमकी दी है कि खेलने जाते वक्त वो उसे रास्ते से उठा लेंगे. ऐसे में प्रतिभावान खिलाड़ी को अपने भविष्य के साथ-साथ जान का खतरा बना हुआ है.
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बैडमिंटन की राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ी से छेड़खानी और मारपीट करने का मामला सामने आया है. दबंगों ने धमकी दी है कि खेलने जाते वक्त वो उसे रास्ते से उठा लेंगे. ऐसे में प्रतिभावान खिलाड़ी को अपने भविष्य के साथ-साथ जान का खतरा बना हुआ है. पीड़ित ने पड़ोसियों की शिकायत पहले स्थानीय थाने में भी की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए राजनीनामा कर वापस लौटा दिया. बैडमिंटन खिलाड़ी ने बताया कि कोई कार्रवाई न होने से पड़ोसी घर में आ धमके और बदतमीजी करते हुए मारपीट के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो भी बनाया है.
ये भी पढ़े: गजरौला पुलिस का कांड: 5 साल पहले फर्जी 'सेक्स रैकेट' का खुलासा कर वाहवाही लूटी, अब उसी मामले में फंसे
खिलाड़ी ने बताया कि पिछले कई दिनों से गाली गलौज की जा रही थी. कल जब वर्कआउट के बाद आराम कर रही थी तो अचानक विनोद नाम का शख्स आया और छेड़छाड़ करने लगा. चिल्लाने पर भाई बचाव में आया तो पूरा परिवार ने हमला बोल दिया और भाई को बेरहमी से पीटा. खिलाड़ी ने बताया कि जबसे फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर घर आए हैं, तबसे पड़ोसी गंदी-गंदी बाते कह रहे हैं. कहते हैं कि इनकी वजह से हमारी बस्ती का नाम बदनाम है, कहीं और का नेता यहां आ रहा है. आते-जाते समय गलत कमेंट करते हैं, शिकायत करने पर गोली मारने तक की धमकी दी है.
ये भी पढ़े: हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश हत्याकांड: खुद को दारोगा बता रौब झाड़ता था हत्यारोपी, UP पुलिस का ID कार्ड बरामद
थाना सदर क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी ने इस पूरे मामले की शिकायत देर रात जब आगरा SSP से की तो कार्रवाई हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाने ने FIR दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन खिलाड़ी को अभी-भी खतरा बना हुआ है.
WATCH LIVE TV: