मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के मामले में सपा के जिलाध्यक्ष समेत करीब 53 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसमें करीब 28 लोग नामजद हैं और बाकी लगभग 25 लोग अज्ञात. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ऐसा शहर, जहां रात 12 बजे मनाया गया आज़ादी का 75वां जश्न, 1947 से चली आ रही है परंपरा


गायब लड़की के परिजनों के साथ मिलकर लगाए नारे
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक लड़की के गायब हो जाने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी. यह रिपोर्ट लड़की के घरवालों ने मझोला थाने में लिखवाई थी. इसके बाद से लगभग 1 महीने से के परिजन आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में 12 अगस्त को सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी की. इसपर धारा 144 का उल्लंघन और कोविड-19 के उल्लंघन का मामला मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया है.


जानें क्या है 14 अगस्त को मनाया जाने वाला 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', जिसे लेकर PM ने किया ऐलान


जिलाध्यक्ष और किसान नेता भी हैं शामिल
पुलिस की मानें तो लड़की के गायब होने के मामले में जांच मुरादाबाद की डीआईजी के आदेश पर संभल पुलिस को सौंप दी गई है. ऐसे में सिविल लाइंस की डिप्टी एसपी इंदु सिद्धार्थ ने बताया है कि 28 ज्ञात और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. इनमें सपा के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं. साथ ही, इस प्रदर्शन में चर्चित किसान नेता पूनम पंडित भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.


WATCH LIVE TV