संभल: संभल के चंदौसी नगर के मुस्लिम बहुल मोहल्ले में हाल ही में लक्ष्मण गंज में खंडहरनुमा प्राचीन बांके बिहारी मंदिर मिला था और अब एक खाली प्लॉट में बावड़ी मिलने के बाद मामले काफी चर्चा है. सनातन सेवक संघ के पदाधिकारियों ने जब मांग उठाई तो एडीएम न्यायिक और तहसीलदार ने डीएम के आदेश पर कल यानी शनिवार की दोपहर को जेसीबी से खुदाई शुरू करा दी जिसमें बावड़ी की दीवारें देखी गई. रात के समय खुदाई रोकी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद
आज रविवार को भी बावड़ी पर अवैध कब्जे को हटाने और खुदाई का काम जारी है. बावड़ी को लेकर के लिए 2 जेसीबी लगातार कर खुदाई कर रही है. ताजा मामले पर गौर करें तो जमीन के नीचे तहखाना मौजूद हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है. साथ ही बावड़ी के 200 फीट गहराई तक जाने की उम्मीद है. इस खुदाई से ऐतिहासिक स्थल के होने और उससे जुड़े रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद है.


एडीएम का आदेश 
याद दिला दें कि 17 दिसंबर को मोहल्ला लक्ष्मण गंज में खंडहरनुमा प्राचीन बांके बिहारी मंदिर मिला. वहीं, शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में इस मामले को लेकर डीएम राजेंद्र पैंसिया को पत्र लिखा गया जिसमें लक्ष्मण गंज में मंदिर के अलावा बावड़ी पर दावा कर उसके सौंदर्यीकरण की मांग उठाई गई है. एडीएम न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा के साथ ही तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह को डीएम ने आदेश दिया कि खुदाई कराई जाए. 


प्लाटिंग कर पार्किंग बनाई गई थी
शनिवार को एडीएम, तहसीलदार, लेखपाल के साथ ही पालिका की टीम दो जेसीबी के साथ शाम करीब साढ़े चार बजे लक्षमण गंज आ पहुंचे व खाली पड़े प्लॉट में खोदाई कर शुरू की. जब 45 मिनट तक खोदाई होती रही तभी बावड़ी की दीवारें दिखने लगी. वहीं शाम छह बजे खोदाई को अंधेरा होने पर रोक दी गई. जानकारी है कि जमीन के भीतर अंदर कई मंजिला बने इस बावड़ी को बंद किया गया था और इस पर प्लाटिंग करने के बाद उस पर पार्किंग बनाई गई थी. इस बारे में जब पता चला तो प्रशासन ने खुदाई करवाने का आदेश दिया.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


और पढ़ें- Sambhal News: संभल में मिलीं तीन मूर्तियां, प्राचीन शिव मंदिर के पास चौंकाने वाला खुलासा


ये भी देखें : संभल में फिर सर्वे, ASI ने प्राचीन मंदिरों और कुओं को खंगाला, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य


ये भी देखें : संभल में मिलीं तीन मूर्तियां, प्राचीन शिव मंदिर के पास चौंकाने वाला खुलासा