राजवीर/बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को शिकार बना चुका आदमखोर गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है.  चांदपुर क्षेत्र के गांव कुलचाना के जंगल में आदमखोर गुलदार पकड़ा गया. ये आदमखोर गुलदार पिछले डेढ़ साल में 25 लोगो को मौत के घाट उतार चुका है. जिले का गांव या कस्बा ऐसा नहीं था, जहां आदमखोर गुलदार की दस्तक न हो. आये दिन जिले से आदमखोर गुलदार के हमले की खबरें आती रहती थीं. पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


पिछले डेढ़ साल मे गुलदार के हमले मे मारे गए लोगो के आंकड़े 
1.13 जुलाई 2024 को नहटौर के गांव फजलपुर मडोरी में शनिवार को गुलदार ने गन्ने के खेत से निकलकर 8 वर्षीय मुकेश की बेटी दिव्यांशी को हमला कर मार दिया. 
2. 19 जनवरी 2024 की देर रात हीमपुर दीपा थानाक्षेत्र के गांव जलालपुर हसना निवासी 62 वर्षीय चन्द्रप्रकाश को घर में टीनशेड में सोते हुए गुलदार ने निवाला बना लिया. परिजनों को सुबह चन्द्रप्रकाश मृत अवस्था में मिले.
3. 18 दिसम्बर 2023 दिन सोमवार को नहटौर के गांव बड़ियोवाला में करीब पांच बजे महेन्द्र की 6 वर्षीय पुत्री नैना जंगल में दीपक जलाने जा रही थी. गुलदार ने उसे हमला कर घायल कर दिया। धामपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
4. 30 नवम्बर 2023 दिन गुरुवार को गांव सब्दलपुर रेहरा में गन्ने के खेत में अल्फेज पुत्र शमीम निवासी बेरखेड़ा को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
5. 2 नवम्बर 2023 की देर रात बढ़ापुर क्षेत्र के गांव खत्रीवाला निवासी पदम सिंह के 14 वर्षीय पुत्र जिगर को गुलदार घर से उठाकर ले गया और मार दिया.
6. 28 सितम्बर 2023 को  शाहपुर जमाल में गुरुवार की देर रात दुकान से सामान लेकर लौट रहे 10 वर्षीय नैतिक की गुलदार के हमले से मौत हो गई.
7. 28 अगस्त 2023  की शाम बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर खदरी में गुलदार ने 13वर्षीय  किशोर करन सिंह को घर के बाहर से उठाकर निवाला बना लिया है. 
8. 27 अगस्त 2023 को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में भूतपुरी के पास गांव शाहपुर जमाल में सुबह चारा लेने गई यशपाल की पत्नी गोमती को गुलदार ने निवाला बना लिया है. 
9. 2 अगस्त 2023 को कोतवाली देहात किे गांव सिकंदरपुर निवासी ब्रहमपाल सिंह को चारा काटते समय गुलदार ने निवाला बनाया.
10. 30 जुलाई 2023 की शाम रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी शमशेर सिंह की पुत्री जमुना को बनेली नदी के पास घास काटते समय गुलदार ने निवाला बनाया
11.  नगीना थाना क्षेत्र गांव तेलीपुरा के 20 वर्षीय संदीप को 27 जुलाई 2023 को चारा काटते समय गुलदार ने हमला कर निवाला बनाया है. 
12. 17 जुलाई 2023 को कोतवाली देहात थाने के गांव मखवाड़ा निवासी गुड्डी देवी पत्नी धर्मवीर सिंह को गांव के नजदीक धान का पनीर उखाड़ते समय गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
13. 22 जून 2023 को रेहड़ के गांव बादशाहपुर में 10 वर्षीय अभिजोत सिंह को गुलदार टयूबवेल से उठाकर गन्ने के खेत में जाकर मार दिया.
14. अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राजौरी में 21 जून 2023 जसपुर चारा लेने गई महिला कमलेश देवी को गुलदार ने हमला कर मार दिया.
15. 17 फरवरी 2023  को नगीना के गांव किरतपुर में शुक्रवार की शाम  जंगल गई किशोरी अदिति को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई. 
16. 4 मार्च 2023 को नहटौर के गांव बल्लाशेरपुर निवासी अंकित की 5 वर्षीय पुत्री पूर्वी को गुलदार उठाकर खेत में ले गया. उसे गुलदार से बचाया और  उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
17 . 18 मार्च 2023 को नगीना के गांव काजीवाला में 40 वर्षीय मिथिलेश को जंगल में गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
18. 19 अप्रैल 2023 को अफजलगढ़ के गांव सीरवासचंद में पेड़ के नीचे आराम कर रहे 70 वर्षीय तुंगल सिंह सैनी को गुलदार ने हमला कर मार दिया.
19. 23 अप्रैल 2023 की रात रेहड़ के गांव उदयपुर चांदपुर  निवासी रिजवान अहमद की 5 वर्षीय पुत्री अर्शी को घर के बाहर खेलते समय गुलदार उठाकर ले गया। खेत में अर्शी मृत अवस्था में मिली.
20. नगीना रेंज थाना रेहड़ के गांव मूस्सेपुर निवासी टेकचंद सैनी की 6 वर्षीय पुत्री खुशी को गुलदार 25 अप्रैल 2023 की रात घर के बाहर खेलते समय उठाकर ले गया.  खेत में उसका शव मिला.
21. नगीना थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरी महीचंद निवासी युधिष्ठर के 25 वर्षीय पुत्र राहुल को 26 अप्रैल की सुबह सवेरे गुलदार ने हमला कर मार दिया.


 


यह भी पढ़ें - UP News: यूपी का पर्यटन विभाग लाया नौकरियों की बहार, घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए गुड न्यूज


यह भी पढ़ें - UP uttarakhand News Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक समाप्त, 14 प्रस्तावों में से 13 को मिली मंजूरी