UP Road Accident: बिजनौर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ट्रक में घुसी, दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2511331

UP Road Accident: बिजनौर में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ट्रक में घुसी, दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Bijnor News: रोजमर्रा की जिंदगी में सड़का हादसों में लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से आई है. जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP Road Accident

Road Accident In Binor: रोजमर्रा की जिंदगी में सड़का हादसों में लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से आई है. जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है. 

बिजनौर सड़क हादसा
बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी. इस भयानक हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. तो वहीं मौके पर ही जान गंवाने वाले दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित नेक्सा शोरूम के पास हुआ है. 

कानपुर देहात में भी हादसा
ऐसा ही एक रूह कंपा देने वाला हादसा कानपुर देहात में हुआ है. जहां एक बुजुर्ग की मौके पर ही भयावह मृत्यु हो गई. आपको बता दें कि यह हादसा तेज रफ्तार के कहर के कारण हुआ है. हादसे में एक तेज रफ्तार कन्टेनर और हाइराइडर कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. बुजुर्ग बैंक से पैसे निकालने के लिए गए हुए थे. लेकिन पैसे निकालकर घर वापस लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र के कस्बा रनिया में हुआ.

बाराबंकी हादसे में दो की मौत
बाराबंकी जिले में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवती सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरी घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर मार्ग पर स्थित नवीगंज गांव के पास की है. जहां सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में इसी थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र रामजियावन व जफरपुर निवासी रिशू (19) पुत्री देशराज की मौके पर ही मौत हो गयी. राहगीरों द्वारा ट्रक चालक को गाड़ी सहित पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया है. 

और पढ़ें - भाई की सुसाइड...गुस्से में जल रहा था परिवार, 9 महीने बाद प्रिंसिपल को मारी गोली

और पढ़ें - मुरादाबाद में सनसनीखेज हमला, भाजपा नेता के स्कूल प्रिंसिपल को बीच सड़क पर मारी गोली

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Moradabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news