फुटबॉलर ने मिर्जापुर वेब सीरीज देख शादीशुदा गर्लफ्रैंड को लगाया ठिकाने, एक गलती से खुल गई मर्डर मिस्ट्री
Moradabad News: मुरादाबाद में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक फुटबॉलर ने अपनी गर्लफ्रैंड को मार डाला और उसे इस तरह ठिकाने लगा दिया कि किसी को पता न चले.
Moradabad/आकाश शर्मा: मुरादाबाद में एक फुटबॉलर ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या कर दी. फुटबॉलर ने फेमस ओटीटी सीरीज पर हत्या करते देख प्लानिंग बनाई. फिर बाजार से उस्तरा ख़रीदा और दोस्त के साथ महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. शव को दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया.
पूर्व फुटबॉलर 3 साल से काशीपुर की शादीशुदा महिला के साथ मुरादाबाद में रिलेशनशिप में रह रहा था. फुटबॉलर को शक था महिला चीटिंग कर रही है और अपने पुराने पति के पास वापस जाना चाहती है. वहीं फुटबॉलर के घरवाले उसकी शादी कहीं और कर रहे थे. इसलिए रास्ते से हटाने को महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने फुटबॉलर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मुरादाबाद में एक पूर्व फुटबॉलर ने फेमस ओटीटी सीरीज देख हत्या की प्लानिंग बनाई और फिर उस्तरा ख़रीदा और दोस्त के साथ मिलकर अपने रिलेशनशिप मे रह रही शादीशुदा महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या कर शव को दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. फुटबॉलर करीब 3 साल से उत्तराखंड के काशीपुर की महिला के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था, लेकिन परिवार उसकी शादी कहीं और कराना चाह रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ़ फुटबॉलर को शक था की महिला उससे चीटिंग कर अपने पुराने पति के संपर्क मे जाकर वापस जाना चाह रही है तो प्लान बनाया और अपने रास्ते से हटा दिया.
पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर फुटबॉलर और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज मोहित की गिरफ़्तारी कर पूछताछ की तो सख़्ती से पूछताछ में हत्या की सारी कहानी बयां कर दी. फिलहाल पूरे मामले मे एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए फुटबॉलर मोहित और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना का खुलासा करते हुए मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह का कहना है कि 25 तारीख को भोजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का अज्ञात शव मिला था. मौके पर पहुंच पुलिस ने देखा था कि एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद वहां तुरंत फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वार्ड को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया. शव की पहचान में निकल कर आया कि महिला काशीपुर की रहने वाली थी, जो कि मुरादाबाद के बंगलागाव निवासी मोहित नाम के अपने मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. इसके बाद महिला के घरवालो ने मोहित और उसके एक दोस्त के खिलाफ तहरीर दी, भोजपुर थाना पुलिस ने जाँच की तो सामने आया की मोहित नागफनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और ये दोनों पिछले करीब 2 से 3 साल से रिलेशनशिप मे थे।
एसपी के अनुसार मोहित के घरवाले मोहित की शादी कराना चाह रहे थे जबकि मोहित किसी और से शादी करना चाह रहा था, जबकि मोहित को ये नहीं पता था की ये महिला पहले से शादीशुदा थी और इसका पति दिल्ली मे रहता था जिससे से संपर्क मे आ रही थी तो इसी सब को सोचने के बाद मे इसने इस महिला की हत्या करने का प्लान अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया और उस्तारे से उसकी हत्या कर दी।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह के अनुसार हत्या की 2 वजह सामने आये है जो की मोहित ने पुलिस पूछताछ मे बताये एक तो ये की घरवाले इसकी शादी कराना चाहते थे किसी और से और से तो ये इसको अपने रास्ते से हटाना चाहता था और दूसरा ये की इसको शक था की महिला इसके साथ चीटिंग कर रही अपने पुराने पति के साथ वापस जाना चाह रही है तो इसने इन दो वजह से ये पूरी प्लानिंग की।
एसपी ग्रामीण ने घटना की प्लानिंग के सम्बंध मे बताया कि आरोपी ने फेमस ओटीटी सीरीज को देखा और उसमे मर्डर करते देखा और सीरीज को देखकर ही मर्डर का फिर प्लान बनाया और फिर उस्तरा ख़रीदा और महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. मोहित हाईस्कूल पास है जबकि महिला आठवीं पास है, मोहित फुटबॉलर था जो कि श्रीगंगानगर मे फुटबॉल प्लेयर था और कोविड के बाद से अपने घर थाना नागफनी क्षेत्र मे आकर रहने लग गया था.