Unique New Year Customs: नए साल 2025 का आगमन हो गया है. इस दौरान दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अनोखे तरीके से इस खास दिन का स्वागत किया जाता है. चलिए जानते हैं विस्तार से...
Trending Photos
New Year 2025: नए साल 2025 का आगमन हो गया है. इस दौरान दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अनोखे तरीके से इस खास दिन का स्वागत किया, वहीं कुछ लोग अपनों के साथ मिलकर नाच-गाकर, खा-पीकर जश्न मनाते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां नए साल का स्वागत करने के तरीके बिल्कुल अनोखे और अजीब होते हैं. आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे. जहां लोग अजीबोगरीब हरकत करते नया साल मनाते हैं.
डुबकी लगाकर मनाते हैं नीदरलैंड
नीदरलैंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग ठंडे समंदर के पानी में डुबकी लगाते हैं. इस परंपरा को ‘पोलर बियर प्लंज’ कहा जाता है. माना जाता है कि यह साल की एक अच्छी शुरुआत का प्रतीक है. इसके साथ ही लोग गहरे तले हुए आटे की बॉल जिसे ‘ओलिबोलेन’ कहते हैं. उनका मानना है कि इस खास पकवान से नए साल में बुरी आत्माओं का प्रभाव दूर रहता है और शुभता बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: ये कैसा चैलेंज... शख्स की ले ली जान, 350ml व्हिस्की पीने पर 75 हजार रुपये का था इनाम
सूटकेस लेकर घूमते है लोग
कोलंबिया में नए साल का जश्न मनाने के लिए एक अनोखी परंपरा है जो सूटकेस से जुड़ी है. 31 दिसंबर की रात को लोग खाली सूटकेस लेकर घर से बाहर निकलते हैं और अपने ब्लॉक के आसपास टहलते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस परंपरा को निभाने से नए साल में कई यात्राएं और रोमांचक अनुभव मिलते हैं. यह अंधविश्वास कोलंबियाई संस्कृति में खासा प्रसिद्ध है और लोग इसे पूरे उत्साह के साथ निभाते हैं.
खिड़कियों से फर्नीचर, फेकते हैं लोग
इटली के नेपल्स में नए साल की पूर्व संध्या पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां लोग अपनी खिड़कियों से पुराने फर्नीचर और अनचाही चीजों को बाहर फेंक देते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से वे बीते साल की बुरी यादों और नकारात्मकता को दूर करते हैं. यह परंपरा एक नई शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है, जो जीवन में सकारात्मक बदलाव और तरक्की का स्वागत करती है.
पुतले फूंककर बनाते हैं जश्न
इक्वाडोर में नए साल का स्वागत करने का तरीका बेहद अनोखा है. यहां लोग नए साल पर पुतले फूंकते हैं, लेकिन यह नाराजगी नहीं, बल्कि बीते साल की दर्दनाक यादों को अलविदा कहने और बुरे भाग्य को दूर भगाने का प्रतीक है. इस परंपरा के तहत लोग पुतले जलाकर पुराने साल की सभी नकारात्मकताओं को खत्म करते हैं. खास बात यह है कि कुछ लोग तो हर महीने के अंत में ऐसा करते हैं, ताकि पूरे साल शुभता बनी रहे.
ये भी पढ़ें: डिलीवरी गर्ल की दिलचस्प कहानी: बताया नौकरी का 'सबसे मुश्किल' हिस्सा, कंपनी से ऐसी रखी डिमांड...
घरों में रखते हैं गोल चीज
फिलीपींस में नए साल से जुड़ी एक खास मान्यता है कि गोल चीजें भाग्य और समृद्धि का प्रतीक होती हैं. इसी विश्वास के तहत लोग नए साल की पूर्व संध्या पर अपने घरों में गोल वस्तुएं रखते हैं, जैसे फल या गोल आकार की सजावट. इसका उद्देश्य आने वाले साल में अच्छी किस्मत और धन की कामना करना है. कुछ लोग तो अपनी जेब में सिक्के रखकर घूमते हैं, ताकि नए साल में आर्थिक समृद्धि बनी रहे. यह परंपरा फिलीपींस की अनोखी संस्कृति और आशावादी दृष्टिकोण को दर्शाती है.