Russia Ukraine War: पहली बार ऐसा हुआ है जब यूक्रेन के नौसैनिक ड्रोन ने एक रूसी हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया. साथ ही एक अन्य हेलीकॉप्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Trending Photos
Ukraine Attack Russia: यूक्रेन और रूस की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक रूस के सामने यूक्रेन डटा हुआ है, हालांकि इसमें अमेरिका उसका सबसे बड़ा मददगार है. दिनोंदिन यूक्रेन रूस पर हमलावर होता जा रहा है. अब यूक्रेनी ड्रोन ने ब्लैक सी में रूस के एक हेलीकॉप्टर का नष्ट कर दिया है और ऐसा पहली बार हुआ है. यूक्रेन की सैन्य खुफिया सेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं
पानी में गोलियों की बौछार
यूक्रेन ने X पर यूक्रेनी मैगुरा वी5 नौसैनिक ड्रोन का उपयोग करके एक रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को गिराने का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मगुरा ड्रोन नाव के आसपास पानी में गोलियों की बौछारें करता दिखाई देता है, जिससे पता चलता है कि उस पर हमला हुआ था.
साथ ही वीडियो में थर्मल इमेजर के जरिए एक हेलीकॉप्टर को अंधेरे आकाश में चमकते हुए और एक मिसाइल को दागते हुए दिखाया गया है. हालांकि वीडियो अस्पष्ट है और नाव के हिलने से काफी हलचल हो रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि ड्रोन हेलीकॉप्टर से टकराया और समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें: गांव है या बुर्ज खलीफा...स्विट्जरलैंड में इस जगह बस अरबपति मनाने जाते हैं छुट्टियां, हर चीज है वर्ल्ड क्लास
पायलट का आखिरी मैसेज - मैं मारा गया....
फोर्ब्स के अनुसार, इंटरसेप्ट किए गए रेडियो संचार में पायलट कह रहा है "482, मैं मारा गया हूं और नीचे जा रहा हूं!"
इसके बाद एक और विस्फोट होता है और कहा जाता है कि मैं मारा गया. यह प्रक्षेपण भी पानी से हुआ. इसमें पायलट कहता है कि मुझे यह महसूस हुआ कि हेलीकाप्टर पर कुछ सिस्टम विफल हो गए हैं.
पहली बार यूक्रेनी ड्रोन ने एयर टारगेट को बनाया निशाना
यूक्रेन की GUR जासूसी एजेंसी ने टेलीग्राम पर कहा कि मंगलवार को क्रीमिया के पश्चिमी तट पर केप तारखानकुट के पास एक लड़ाई में, मिसाइलों से लैस एक मगुरा V5 समुद्री ड्रोन ने एक रूसी Mi-8 हेलीकॉप्टर को टक्कर मार दी. जीयूआर ने कहा कि यह पहली बार है जब यूक्रेनी नौसैनिक ड्रोन ने किसी हवाई लक्ष्य को मार गिराया है.
कीव की सेना ने क्रीमिया प्रायद्वीप पर रूसी युद्धपोतों और सुविधाओं पर हमला करने के लिए समुद्री ड्रोन का इस्तेमाल किया है, जिसे 2014 में मास्को ने जब्त कर लिया था. नौसेना के ड्रोन और मिसाइल हमलों ने सेवस्तोपोल में रूस के प्रमुख नौसैनिक अड्डे को भारी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन का कहना है कि यहां लगभग सभी युद्धपोतों को फिर से स्थापित किया जाएगा.