बदनाम नहीं है संभल, ब्रांडेड स्टोर में बिकते हैं यहां के हस्तशिल्प उत्पाद, अमेरिका से यूरोप तक डिमांड
Sambhal News: संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर पिछले कुछ दिनों से हिंसा हो रही है. चार दिनों से संभल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. सुर्खियों में बना संभल अपने हैंडीक्राफ्ट के लिए दुनियाभर में फेमस है.
Sambhal News: यूपी का संभल इन दिनों चर्चा में है. वजह यहां के जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा. संभल में आगजनी, पथराव और फायरिंग में चार लोगों की जान चली गई. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है. पांच लोगों को एक जगह पर एकत्रित होने में रोक है. हिंसा को लेकर सुर्खियों में रहा संभल अपने हैंडीक्राफ्ट उत्पाद को लेकर दुनियाभर में फेमस है. संभल के लगभग हर घर में पारंपरिक हस्तशिल्प उद्योग का काम होता है. संभल का हस्तशिल्प उद्योग करीब 150 साल पुराना है.
संभल का बटन दुनिया भर में फेमस
संभल के कारीगर शुरुआत में जानवरों के सींग से कलाकृतियां बनाकर विदेशी खरीदारों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित किया. शुरुआत में सींग से कंघी बनाते थे. समय बदला तो कारीगर मांग के अनुसार नए नए उत्पाद बनाने लगे. आज हस्तशिल्प की बनी बहुत सी वस्तुओं और उत्पाद का निर्यात यहां से होता है. इसके अलावा जितने बड़े-बड़े ब्रांड हैं, लगभर सभी ब्रांड के कपड़ों में लगने वाले बटन संभल के कारीगर ही तैयार करते हैं.
जारा समेत इन ब्रांड में संभल के बने उत्पादों की धूम
बेहतरीन क्राफ्ट और कम दाम होने के चलते दुनिया भर के बड़े स्टोरों में संभल में बनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की धूम है. यूएसए की फारएवर-21, वालमार्ट, टारगेट, ट्यूज-डे मार्निंग, टाप शाप, क्लेयर जैसी कंपनियों के रिटेल स्टोरों पर संभल की ज्वेलरी अपनी चमक छोड़ रही है. वहीं, यूरोप में प्राइमार्क, मानसून, नैचुरा, जारा, स्पिरिट और साउथ अफ्रीका में केप यूनियन मार्ट के रिटेल स्टोर में भी संभल के उत्पाद दिख जाएंगे. यहां लगभग सालाना 400 करोड़ रुपये का कारोबार है.
1000 से ज्यादा डिजाइन प्रचलन में
ब्रिटेन लंदन में रेडीमेड गारमेंट्स की बिक्री के लिए संभल की बनी ज्वेलरी दी जाती है. इजराइल, ब्राजील, मैक्सिको, समेत कई देशों में संभल में बने उत्पाद गिफ्ट के तौर पर खरीदे जाते हैं. अमेरिका के रिटेल स्टोर्स में 10-20 डालर की आर्टिफिशियल ज्वेलरी का एक सेट खरीदा जाता है. इसमें कड़े, चूड़ियां, अंगूठी, गले का हार शामिल होता है. आकर्षक डिजाइन की चूड़ियों का सेट पांच-10 डालर में बिक जाता है. विदेश के लिहाज से यह काफी सस्ती है. संभल में करीब चार हजार कारीगर हैं. यहां के 1000 से ज्यादा डिजाइन प्रचलन में है.
यह भी पढ़ें : संभल हिंसा साजिश या कुछ और?...रिटायर जज और IAS IPS की टीम कर देगी दूध का दूध पानी का पानी
यह भी पढ़ें : Sambhal Violence: संभल हिंसा में मृतकों को दिया शहीद का दर्जा, जमीयत उलमा-ए-हिंद देगा 5-5 लाख रुपये