Sambhal News: संभल में हुई हिंसा को लेकर कारी अबरार जमाल ने मौलाना अरशद मदनी और तौकीर रजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के लोग मुसलमानों के दिलों और दिमागों में नफरत का जहर भर रहे हैं. जमीयत उलमा-ए-हिंद ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Sambhal News: संभल में हुई हिंसा को लेकर कारी अबरार जमाल ने मौलाना अरशद मदनी और तौकीर रजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के लोग मुसलमानों के दिलों और दिमागों में नफरत का जहर भर रहे हैं, जिसका नतीजा संभल में इतनी बड़ी हिंसा के रूप में सामने आया. इस हिंसा में चार मासूम लोगों की जान चली गई, और कई लोग घायल हो गए.
'धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है'
कारी अबरार जमाल ने घटना को कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे बेहद दुखद और अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा, "संभल की घटना एक दिन का मामला नहीं है, बल्कि यह गुस्सा महीनों से जमा हो रहा था. रामलीला और गांधी मैदान जैसी जगहों पर भड़काऊ बातें कहकर नौजवानों के अंदर नफरत पैदा की गई. यह गुस्सा अब बाहर आ रहा है, और धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है."
'मौलाना तौकीर रजा है जिम्मेदार' ~ कारी अबरार जमाल
कारी अबरार जमाल ने, मौलाना तौकीर रजा और अरशद मदनी को भी इस हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया. जमाल ने सवाल किया, "जो चार-पांच लोग मारे गए हैं, क्या उनकी भरपाई अरशद मदनी या तौकीर रजा करेंगे? जिन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है, क्या वे किसी के बेटे नहीं हैं?" कारी अबरार जमाल ने अपील की कि केवल मुसलमानों की नहीं, बल्कि इंसाफ की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी और उकसावे का उद्देश्य देश को आग में झोंकना है, जिसे हर हाल में रोकना होगा.
शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान
संभल में हुई हिंसक घटना को लेकर जमीअत उलमा-ए-हिंद ने बड़ा ऐलान किया है. संगठन के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ बताया. रजबपुर, अमरोहा में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इसके साथ ही, घायल हुए लोगों के इलाज के लिए भी संगठन हरसंभव मदद करेगा.
हकीमुद्दीन कासमी बोले पुलिस की कार्रवाई अमानवीय
मौलाना मदनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जाना बेहद निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों पर दबाव बनाकर बयान बदलवा रही है. इस संबंध में जमीअत के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई अमानवीय है, और संभल के स्थानीय जिम्मेदारों से मुलाकात के दौरान मौलाना मदनी ने भरोसा दिलाया कि जमीअत हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठाएगी.
यह भी पढ़ें : संभल हिंसा साजिश या कुछ और?...रिटायर जज और IAS IPS की टीम कर देगी दूध का दूध पानी का पानी
यह भी पढ़ें : Sambhal News: जुमे की नमाज को लेकर छावनी में तब्दील संभल, ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!