Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट सौंपने में क्यों हो रही देरी, कोर्ट कमिश्नर ने खुद बताई वजह
Sambhal Jama Masjid: संभल हिंसा में पुलिस की ओर से हिंसा मामले में लगातार एक्शन हो रहा है. अब तक हुई कार्रवाई में 35 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सर्वे जांच रिपोर्ट कोर्ट कमिश्नर सोमवार को पेश नहीं करेंगे. पिछली बार कोर्ट कमिश्नर ने 10 दिन का समय मांगा था.
Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. संभल हिंसा की घटना में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस संभल हिंसा के मामले में अब तक 3 महिलाओं समेत 35 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने ये दो गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है. पुलिस 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संभल जिले में पिछले महीने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण की रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं की जाएगी. कोर्ट से इसके लिए और समय मांगा जाएगा. कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का हवाला देते हुए शाही जामा मस्जिद की सर्वे जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर असमर्थता जताई है.
मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया बयान
संभल जामा मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर के द्वारा समय मांगे जाने पर मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान जारी किया है. सर्वे रिपोर्ट की कॉपी मिलते ही अपनी आपत्ति दाखिल करेंगे. मस्जिद कमेटी का एडवोकेट पैनल तैयार हो चुका है. मस्जिद कमेटी के डॉक्युमेंट्री एविडेंस को कोर्ट में पेश किया जाएगा. संभल की जामा मस्जिद प्रकरण में कोर्ट कमिश्नर द्वारा सर्वे रिपोर्ट पेश न करने के मामले में जामा मस्जिद के पैनल अधिवक्ता एडवोकेट कासिम जमाल और एडवोकेट और जामा मस्जिद सचिव मसूद फारूकी ने बयान दिया कि हमारी भी तैयारी पूरी है.
रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता
कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा कि वे सोमवार को कोर्ट से प्रार्थना करेंगे कि उन्हें और समय दिया जाए.उन्होंने कहा रिपोर्ट तैयार है, लेकिन पिछले 2 तीन दिनों से तबीयत ख़राब चल रही है. जिला कोर्ट में जामा मस्जिद केस की सुनवाई गौरतलब है कि 29 नवंबर को जिला कोर्ट में जामा मस्जिद केस की सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने 10 दिन के अंदर जामा मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. 9 दिसंबर यानी सोमवार को दस दिन की समय सीमा पूरी होने वाली है, लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने खराब सेहत का हवाला देकर आज रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता जताई है.
मांगा था 10 दिन का समय
पिछली बार कोर्ट कमिश्नर ने 10 दिन का समय मांगा था. अब दस दिन का वक्त सोमवार को पूरा हो रहा है. लेकिन इसके बाद भी सोमवार को फिर और समय मांगा जाएगा. इसकी जानकारी कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने खुद दी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट इस समय लगभग फाइनल स्टेड पर है. लेकिन मुझे दो दिनों से बुखार है. मैं ब्लड प्रेशर का भी मरीज हूं. हम कोर्ट से और समय मांगेंगे.
दो आरोपी और गिरफ्तार
दूसरी ओर सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की घटना में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे गिरफ्तार उपद्रवी अनस और सूफियान. . स्थानीय पुलिस ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि नखासा थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को पक्का बाग हिंदू पुरा खेड़ा में हिंसक पथराव हुआ था. पुलिस संभल हिंसा के मामले में अब तक 3 महिलाओं समेत 35 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
24 नवंबर को हुई थी हिंसा
बता दें कि संभल में पिछली 19 नवंबर को एक स्थानीय अदालत द्वारा मुगल कालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराए जाने का आदेश दिए जाने के बाद से तनाव की स्थिति थी. उसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी तथा अनेक अन्य घायल हो गए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने कही थी ये बात
हालांकि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद, 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने संभल ट्रायल कोर्ट को मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वे से संबंधित कोई भी आदेश पारित न करने का आदेश दिया था, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को हिंसा प्रभावित शहर में शांति और सद्भाव बनाए रखने का निर्देश दिया था.
संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे