Sambhal violence: संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने से चार लोगों की मौत हो गई. एसडीएम, सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हालात फिलहाल काबू में हैं. पुलिस-प्रशासन स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही है लेकिन कुछ नेताओं के बयान ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर 'आग में घी' का काम करते हैं. संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से लेकर सैयद सरवर चिश्ती, और मौलाना तौकीर रजा के 'विवादित बयानों' को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल के बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवादित बयान को लेकर बर्क पर केस
बर्क ने विवादित बयान देते हुए पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा कि पुलिसवाले प्राइवेट हथियार लेकर आए थे. पुलिसवालों ने ही गाड़ी में आग लगाई. आगे कहा, कि घटना अफसोसजनक है और पूरी तरह से सुनियोजित है. मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. आजादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ. बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल के बेटे के खिलाफ माहौल बिगाड़ने की साजिश को लेकर केस दर्ज किया गया है.


क्या बोले सैयद सरवर चिश्ती?
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घटना पर अजमेर में दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा, कब तक मुसलमान इन अवैध चीजों को सहेगा. बाबरी मस्जिद का फैसला आने के बाद सोचा था कि अब देश में कुछ नहीं होगा. मंदिर-मस्जिद विवाद नहीं होगा, लेकिन यह तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.  कभी हमारे पैगंबर की शान में गुस्ताखी होती है, जो करते हैं वह पकड़े नहीं जाते हैं, यहां तक कहते हैं कि मक्का की खुदाई करो वहां मंदिर मिलेंगे. मतलब कोई रोकरी करने वाला नहीं है."


रामगोपाल का भी विवादित बयान
संभल बवाल को लेकर सपा सांसद डॉ. रामगोपाल यादव का विवादित बयान भी सामने आया. उन्होंने उपद्रवियों की पत्थरबाजी को जायज ठहराते हुए कहा कि पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी, तो पत्थरबाजी होगी. सोमवार को एएनआई से बातचीत में समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने संभल  की घटना पर कहा, "हम मांग करते हैं कि जिन लोगों ने गोली चलाई हैं. जिसके लिए वहां के ज़िलाधिकारी और एसपी ज़िम्मेदार हैं, उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए."


तौकीर रजा का भड़काऊ बयन
घटना को लेकर मौलाना तौकीर रजा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, "मुसलमान हकपरस्त है, हक की बात करता है. जब जब बेइमानी होगी, मुसलमान इसी तरह रिएक्ट करेगा. ईमानदारी से देश-प्रदेश चलाइए. लेकिन जब बेईमानी होगी तो उसका जवाब दिया जाएगा. अब हम घर में बैठे रहने वाले नहीं हैं. अब हम सड़कों पर आकर कुर्बानी देने को तैयार हैं,जेल जाने को तैयार हैं. हम बेइमानों के आगे सिर झुकाने को तैयार नहीं हैं."


'सरकार लोगों को मरवा रही' - मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संभल मामले पर लोकसभा में दिया नोटिस कहा सरकार खुलेआम लोगों को मरवा रही है.


यह भी पढ़ें - Sambhal Jama Masjid Live Updates: संभल बवाल के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, सदर तहसील में स्‍कूल-कॉलेज भी बंद


यह भी पढ़ें -  संभल में बाहरी लोगों की एंट्री बैन, इंटरनेट और 12वीं तक स्‍कूल भी बंद