Sambhal Jama Masjid Survey Dispute Highlights: संभल बवाल के दूसरे दिन तनावपूर्ण माहौल है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. संभल पुलिस भारी फोर्स के साथ इलाकों पर मार्च कर रही है. डीएम और एसपी भी इलाके में डेरा डाले हुए हैं. संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...
Trending Photos
Sambhal Jama Masjid Survey Dispute Highlights: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के दूसरे दिन सोमवार को भी तनावपूर्ण माहौल बना रहा. जामा मस्जिद के पास वाले इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है. संभल के जिलाधिकारी ने एक दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सदर तहसील के स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने को कहा है. संभल बवाल में अब तक चार लोगों की मौत की खबर है. कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने उपद्रवियों पर NSA की कार्रवाई की बात कही है. दूसरे दिन भी पुलिस इलाके में मार्च करती दिखी. हालात पर डीजीपी भी नजर बनाए हैं.