Sambhal Voilence: यूपी के संभल में हिंसा का मंगलवार को तीसरा दिन है. संभल के स्कूल खोल दिए गए हैं लेकिन, इंटरनेट आज भी बंद है. पूरे शहर में RAF पुलिस फोर्स के साथ मार्च कर रही ह. जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. ज्यादातर लोग घर छोड़कर चले गए. घरों के बाहर ताले लटके हैं.  उत्तर प्रदेश के संभल में कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. डीएम ने जांच कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभल हिंसा पर सियासत


संभल हिंसा पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी का एक डेलीगेशन आज संभल जाएगा. इसकी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी. खबर है कि सपा का प्रतिनिधि मंडल के संभल जाने की डेट अभी तय नहीं है. 


राहुल गांधी जाएंगे संभल


संभल हिंसा पर सियासत की एंट्री सपा ने पहले ही कर दी है अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल जाएंगे. वह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसकी जानकारी दी. 2-3 दिन में वो संभल का दौरा कर सकते हैं.


यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर हिंसा हुई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई. राज्यसभा सांसद जावेद अली ने बताया कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मुलाक़ात कर उनका दुख-दर्द बांटेगा.


 


सपा ने सोशल मीडिया के जरिए इस प्रतिनिधिमंडल की जानकारी देते हुए लिखा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर वहां हुई हिंसा की जानकारी लेगा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को रिपोर्ट सौंपेगा.


ये नेता जाएंगे मिलने


प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सांसद जावेद अली, सांसद हरिंदर मलिक, सांसद जिया उर रहमान बर्क, सांसद नीरज मौर्य, सांसद रुचि वीरा, विधायक नवाब इकबाल, विधायक कमाल अख़्तर,विधायक पिंकी यादव, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयवीर यादव और बरेली जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप शामिल हैं.


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी जाएगी रिपोर्ट- सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को संभल जाकर हिंसा के संबंध में जानकारी लेकर संयुक्त रिपोर्ट तैयार करेगा. यह रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी. अखिलेश के इस पत्र के बाद डीएम संभल ने संबंधित जनपदों के कप्तानों से वार्ता की. फिर इसके बाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है जिससे कोई भी सुबह संभल के लिए निकलने ना पाए.



बरेली-सपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात


सपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज संभल रवाना होना है. जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. कैन्ट थाना क्षेत्र के कांधर पुर में शिवचरण का निवास है. घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.


पूरी घटना सुनियोजित-डीएम और पुलिस अधीक्षक


इस बीच संभल हिंसा में पर डीएम और पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है कि पूरी घटना सुनियोजित थी. रात में ही इसकी पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी थी. हिंसा के लिए व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर मस्जिद के पास भीड़ बुलाई गई थी. डीएम के मुताबिक भीड़ का निशाना पुलिस थी. गौरतलब है कि संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं. संभल हिंसा के बाद पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति है. इलाके में पीएसी के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी लगाया गया है. हिंसा प्रभावित इलाके में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई गई है. साथ ही इंटरनेट सेवा मंगलवार को भी बंद रहेगी.


FIR -2 से मिली जानकारी के अनुसार...


FIR number-2 नकाबपोश भीड़ ने पुलिस वालों की पिस्टल छीनने की कोशिश. दंगे में शामिल हिंसक भीड़ ने तोड़ा CCTV और सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस वालों की 9 MM की मैगजीन लूट ले गए दंगाई. FIR में मिली जानकारी के अनुसार संभल के नखासा चौक पर 150-200 की भीड़ ने दोपहर 12: 35 पर CCTV कैमरों को सबसे पहले तोड़ा भीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जान से मारने की नियत से हमला करना शुरू कर दिया भीड़ में शामिल दंगाइयों के नाम गुलबदीन,सुल्तान,हसन,मुन्ना पुत्र जब्बार,फैजान,समद इनके साथ सैकड़ों की संख्या में अज्ञात भीड़ ने पुलिस वालों पर जान लेने की नीयत से हमला किया. पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. भीड़ ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की. जब भीड़ कामयाब नहीं हुई तो एक पुलिस वाले की पिस्टल की मैगजीन 10 राउंड 9 mm कारतूस छीन कर फरार हो गए. इस इलाके में हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए


दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा...


Sp DM ने दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है ,उन्हें बचाने के लिए मीडिया को गुमराह किया जा रहा है. पुलिस ने गोली नहीं चलाई ,सिर्फ रबर बुलेट का इस्तेमाल किया गया था. दंगाइयों की मौत किसकी गोली से हुई ,यह विवेचना का मामला है. मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं. विष्णु शंकर जैन के साथ नारेवाजी करते हिंदू समुदाय की भीड़ की वीडियो सर्वे के बाद वापसी के दौरान मस्जिद से काफी दूर के है.


बिजनौर- संभल हिंसा के बाद भड़काऊ पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भड़काऊ पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक धामपुर का है. पूरे मामले पर बिजनौर पुलिस ने संज्ञान लिया है. एसपी ने क्षेत्राधिकारी धामपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित जारी किये हैं.


800 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज


संभल में हिंसा के मामले में 800 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एकता बिहारी चौकी पर तैनात दारोगा की मैगजीन लूटने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में 150 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया. 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क , सपा विधायक नवाब इकबाल के बेटे के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. संभल सदर कोतवाली इलाके में हिंसा का मामला.


अवधेश प्रसाद सपा सांसद ये सम्भल की घटना दुखदाई है. बेकसूर लोगों की हत्या हुई है. संभल की पूरी घटना की जिम्मेदारी पूरी योगी सरकार की जिम्मेदारी है. सांसद जी तो थे ही नहीं यहां पर चर्चा को दबाने के लिए fir हुई है. उनके बाबा इतने सीनियर रहे हैं उनका एक अच्छा खासा इतिहास है,संघर्ष का इतिहास है. हम लोकसभा अध्यक्ष से भी मिले उन्होंने कहां है हम देखेंगे ऐसा नहीं होगा.


हम संसद में संभल के मामले को छोड़ नहीं सकते-रामगोपाल यादव


सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि संभल में प्रशासन 100 फीसदी गलत कर रहा है. जानबूझकर ये सब अशांति पैदा करने की कोशिश की है.नारे बाजी कर उकसाया गया.ऐसे दिखाया जैसे मस्जिद पर कब्ज़ा करने जा रहे हैं. जब न्याय मिलता है तक अशांति नहीं फैलाती.जब न्याय नहीं मिलता तो निराशा में कुछ न कुछ तो लोग करते ही हैं. प्रशासन, जानबूझ कर लोगों को आतंकित कर रहा है.हम संसद में संभल के मामले को छोड़ नहीं सकते...वो हमारी प्राथमिकता है.


'सरकार लोगों को मरवा रही' - मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संभल मामले पर लोकसभा में दिया नोटिस कहा सरकार खुलेआम लोगों को मरवा रही है.


क्या है हालात?


संभल में रविवार को भड़की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने बेकाबू स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को कई तरह की पाबंदियां लगाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.


यह भी पढ़ें - Sambhal Jama Masjid Live Updates: संभल बवाल के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, सदर तहसील में स्‍कूल-कॉलेज भी बंद


यह भी पढ़ें -  संभल में बाहरी लोगों की एंट्री बैन, इंटरनेट और 12वीं तक स्‍कूल भी बंद