संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के भगवान विष्णु का श्री हरि मंदिर होने के साक्ष्य लगातार सामने आने लगे हैं हालांकि हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं. अब हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने विवादित जामा मस्जिद के परिसर में स्थित हिंदुओं के सैकड़ों वर्ष प्राचीन कुंए के अवशेष को जामा मस्जिद के श्री हरि मंदिर होने का पुख्ता प्रमाण होने का दावा किया. इसके साथ ही कुंए से संबंधित जानकारी को कोर्ट में हिस्टोरिकल एविडेंस के रूप में पेश किए जाने का दावा भी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा पाठ के फोटों ग्राफ भी जुटाए हैं
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता श्री गोपाल शर्मा ने दावा किया है कि 24 साल पूर्व तक हिंदू समुदाय लोग बच्चों के जन्म और शादी विवाह के दौरान किए जाने वाले सभी धार्मिक संस्कार, कुंआ पूजन, घुड़चढ़ी आदि जामा मस्जिद परिसर में बनाए कुंए पर किया करते थे. लेकिन वर्ष 2000 के आसपास इलाके के मुस्लिमों ने साजिश के तहत इस कुंए पर हिंदुओं के धार्मिक पूजा पाठ के कार्यों पर पाबंदी लगाकर इस कुंए को बंद करा दिया. हालांकि, इस कुंए के अवशेष अभी जामा मस्जिद परिसर में ही मौजूद हैं. हिंदू पक्ष ने 24 वर्ष पूर्व कुंए पर हिंदू समुदाय के लोगों के पूजा पाठ के फोटों ग्राफ भी जुटाए हैं.


हिंदू पक्ष के अधिवक्ता का दावा 
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता श्री गोपाल ने इस बारे में बड़ा दावा किया है और मीडिया में जानकारी दी है कि हिंदू पक्ष के पास जामा मस्जिद के भगवान विष्णु के श्री मंदिर होने के तमाम हिस्टोरिकल, डॉक्यूमेट्रियल, आर्टिकल, गजेटियर जैसे तमाम अकाट्य साक्ष्य मौजूद हैं. इन्हें जामा मस्जिद के श्री हरि मंदिर होने के प्रमाण के रूप में कोर्ट में पेश किया जाएगा.


और पढ़ें- Sambhal News: जुमे की नमाज को लेकर छावनी में तब्दील संभल, ड्रोन से चप्‍पे-चप्‍पे की निगरानी


और पढ़ें- संभल हिंसा साजिश या कुछ और?...रिटायर जज और IAS IPS की टीम कर देगी दूध का दूध पानी का पानी