`संभल पर शोर तो रामपुर में मुस्लिमों पर हुए जुल्मों पर चुप्पी क्यों`, आजम की अखिलेश से नाराजगी फिर छलकी
Rampur News: सपा नेता आजम खां का संभल मामले पर दर्द छलका है. यही नहीं उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी मुस्लिमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. कहा कि रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन तमाशायी बना रहा.
Rampur News: सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खां का संभल मामले पर दर्द छलका है. यही नहीं उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी मुस्लिमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. सपा जिलाध्यक्ष के जरिए जारी किए पत्र के जरिए कहा कि सपा संसद में रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का. क्योंकि रामपुर के सफर तजुर्बे के बाद ही संभल में आक्रमण हुआ है.
इंडिया गंठबंधन पर साधा निशाना
आजम खां ने जेल से भेज संदेश में कहा, "रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का काम करता रहा. इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी वरना मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थित पर और अपनी नीति पर खुलकर स्पष्ट करें."
'विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा'
आगे कहा, "अगर मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है तो उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट का अधिकार को रहना चाहिए या नहीं. बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून में नहाया हुआ अधिकार, इबादत गाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना, केवल साजिश करने वालों, षडयंत्र रचने वालों और दिखावे की हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को बर्बाद और नेस्तनाबूत नहीं किया जा सकता है."
27 मामलों में आज होगी सुनवाई
रामपुर 27 मामलों में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली रिवीजन याचिका पर एमपी एमएलए कोर्ट कल सुनवाई करेगा. जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की ज़मीन जबरन मिलाने से जुड़े मामले हैं. निचली अदालत ने 27 मुकदमो को एक सुनने से मना कर दिया था. उस आदेश के खिलाफ आज़म खान ने एमपी एमएल ए सेशन कोर्ट रिवीजन फाइल किया है.
यह भी पढ़ें - सुनील पाल के अपहरण जैसा एक और मामला, बिजनौर में एक्टर मुश्ताक हो गए किडनैप
यह भी पढ़ें - यूपी की नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी, नए साल में जौनपुर से झांसी तक बदलेंगे पुलिस कप्तान, सीनियर भी लिस्ट में