सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान में चलेगा बुलडोजर?, बिना नक्शे के दो साल से बन रहा आलीशान बंगला
Sambhal News: संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के दीपा सराय में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान का निर्माण हो रहा है. बताया गया कि सपा सांसद के घर पर पिछले दो साल से निर्माण कार्य चल रहा है.
Sambhal News: संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा सांसद के मकान पर बुलडोजर की कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है. बिना नक्शा पास कराने मकान का निर्माण कराए जाने पर सपा सांसद को प्रशासन ने नोटिस भेजा है. प्रशासन की ओर से आज सुबह 10 बजे तक नोटिस को जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में बर्क को अल्टीमेटम दिया गया है कि मकान का निर्माण नहीं रोका तो जुर्माने के साथ सजा भी हो सकती है. बता दें कि सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में सपा सांसद बर्क के मकान का पिछले 2 साल से निर्माण चल रहा है.
संभल हिंसा में भी बनाया गया है आरोपी
बता दें कि पिछले दिनों संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया है. संभल हिंसा में कुल 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें सपा सांसद और विधायक को भी शामिल किया गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता जियाउर्रहमान बर्क संभल लोकसभा सीट से सांसद हैं. जियाउर्रहमान बर्क कुंदरकी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. जियाउर्रहमान बर्क के पिता का नाम मामलुकउर्रहमान बर्क है. इनके दादा का नाम शफीकुरउर्रहमान था, जो संभल से पूर्व सांसद थे.
कौन हैं जियाउर्रहमान बर्क?
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. वह छात्र संघ के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जियाउर्रहमान बर्क ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदस्य थे. जियाउर्रहमान बर्क पर अप्रैल 2024 में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा संभल कोतवाली में दर्ज हुआ था.
यह भी पढ़ें : 'यूपी को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं',राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का निशाना
यह भी पढ़ें : Sambhal News: सपा सांसद के आसपास के घरों में दबिश, पुलिस के सर्च ऑपरेशन में तमंचे समेत संदिग्ध सामान बरामद