लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. इन दोनों सीटों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. कैराना लोकसभा सीट पर महागठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन की करीब 50 हजार वोट से जीत पक्की है. औपचारिक ऐलान बाकी है. बीजेपी के ख़ेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है. आरएलडी के जिला कार्यालय पर खुशी की लहर है. कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने अपनी हार कबूल कर ली है. मृगांका सिंह द्वारा हार कबूल कर लेना बीजेपी की बहुत बड़ी हार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैराना लोकसभा में 5 विधानसभा सीटें हैं. शामली ज़िले में तीन विधानसभा सीटें कैराना, शामली, थाना भवन के अलावा सहारनपुर ज़िले की नकुड़ और गंगोह सीट भी कैराना में आती है. न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत में, कैराना सीट पर बीजेपी की मृगांका सिंह ने हार कबूली. उन्होंने कहा कि वह हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं हैं.  


मृगांका ने कहा, "बीजेपी के लिए कई मतदाता वोटिंग के लिए नहीं निकले जिसके चलते महागठबंधन कुछ हजार वोटों से जीत गया. मैं तबस्सुम हसन को धन्यवाद देना चाहती हूं. महागठबंधन सशक्त बनकर उभरा है और हमें भविष्य में इसकी काट निकालनी होगी."


 



 



उधर, तबस्सुम हसन ने कहा, यह सच्चाई की जीत है. मैंने जो कहा है, उस पर कायम हूं. षड़यंत्र रचा जा रहा था और हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई चुनाव ईवीएम से हो. 2019 में भी संयुक्त विपक्ष मिलकर लड़ेगा."


 



 


उधर, निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैराना लोकसभा उपचुनाव मतगणना के 20वें चरण के बाद आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह पर 49 हजार 291 मतों की बढ़त बना ली है. अभी कुछ ही चरणों की मतगणना बाकी है, लिहाजा इसे निर्णायक बढ़त माना जा सकता है. उन्होंने बताया कि 20वें चरण तक तबस्सुम को 401464 और मृगांका को 352173 वोट मिले थे.


ये भी पढ़ें: कैराना में BJP का किला 'दरका', हार के ये रहे 5 कारण


कैराना में रालोद की जीत को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में जिन्ना की हार हुई और गन्ना की जीत हुई है. जयंत चौधरी ने गठबंधन को समर्थन करने के लिए कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों का शुक्रिया अदा किया.


दूसरी ओर, नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार अवनी सिंह को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन से हार का सामना करना पड़ा. समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली. इस सीट से बीजेपी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के फरवरी में सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. 


कैराना सीट पर महागठबंधन चुनाव लड़ रहा था. कैराना ने सपा ने आरएलडी के उम्मीदवार का समर्थन किया था, वहीं, नूरपुर में रालोद ने सपा का सहयोग किया है. इन दोनों ही सीटों के उपचुनाव के लिये गत 28 मई को वोट पड़े थे. मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आयी थीं. कैराना सीट पर कल 73 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हुआ था. बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में निधन के कारण कैराना सीट पर उपचुनाव हुए थे.