वायरल हुई मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट, IPS अमिताभ ठाकुर ने की कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस लिस्ट में लिस्ट में सबसे बड़ी वसूली 25 लाख रुपये की दिखाई जा रही है जो गांजा बेचने वालों से ली जानी थी.
चंदौली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली की एक वसूली लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट को IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर पर शेयर कर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. जी मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वसूली लिस्ट की पुष्टि नहीं करता है.
अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट में चंदौली पुलिस, वाराणसी आईजी, एडीजी और यूपी पुलिस को टैग कर लिखा है, "यह PS कोतवाली मुगलसराय की वसूली लिस्ट बताई गई है. लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन 12500/वाहन+पडवा कट्टा 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ. कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जाँच जरुरी. कृपया तत्काल देखें."
निवेश के लिए योगी सरकार का एक और बड़ा कदम, सफल रहा तो मिलेगा 1.5 लाख को रोजगार
इसपर यूपी पुलिस ने प्रतिक्रया देते हुए चंदौली पुलिस को टैग कर जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. लिस्ट में सबसे बड़ी वसूली 25 लाख रुपये की दिखाई जा रही है जो गांजा बेचने वालों से ली जानी थी. अगर यह वसूली लिस्ट सही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस ही मिलीभगत से अपराधी किस तरह गैरकानूनी काम करते हैं.
WATCH LIVE TV