यूपी का मोस्ट वांटेड डॉन मुख्तार अंसारी को कभी भी यूपी लाया जा सकता है. बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया गया है.
Trending Photos
मोहाली: यूपी का मोस्ट वांटेड डॉन मुख्तार अंसारी को कभी भी यूपी लाया जा सकता है. बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद उसे यूपी पुलिस उसे लेकर वहां से रवाना होगी.
मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से यूपी नंबर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया. मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर बैठकर कोर्ट में पेश हुआ है. पंजाब सरकार ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है, लिहाजा कोर्ट उसे यूपी न जाने दे. जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने मुख्तार को वापस रोपड़ जेल भेज दिया. 12 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेशी होगी.
मुख्तार अंसारी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने 13 साल पहले जो कहा, अब सच कर दिया
WATCH LIVE TV