Abbas Ansari Wife Nikhat Bano: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल से भगाने की साजिश के आरोप में उसकी पत्नी निखत बानो (Nikhat Bano) और ड्राइवर नियाज (Niyaz) को गिरफ्तार किया गया है. यह केस चित्रकूट से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है. इसी बीच मामले में जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.  पुलिस की पूछताछ में अब्बास की पत्नी और ड्राइवर ने कई खुलासे किए है, जिसे जानने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

80 दिनों से हर रोज मुलाकात के लिए जाती थी निखत
अब्बास की पत्नी निखत बानो ने कबूलनामे में बताया कि वो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले 80 दिनों से हर रोज लगभग सुबह 11 बजे  जेल आती थी. यहां 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती थी. पति से मिलने से पहले वह न कहीं साइन करती थी न ही कोई एंट्री करती थी. जेल सुपरिटेंडेंट के ऑफिस के बगल के कमरे में दोनों की मुलाकात होती थी. वहीं, जेल के कमरे में कोई आ सके इसलिए बाहर से कमरे में ताला लगा दिया जाता था.  


अब्दुल्ला आजम अब नहीं दे सकेंगे वोट, MLA आकाश सक्सेना की शिकायत पर हुई कार्रवाई


मुलाकात के लिए जेल में मोटी रकम व महंगे गिफ्ट दिए जाते थे
ड्राइवर नियाज ने बताया कि अब्बास व निखत की मुलाकात कराने के लिए जेल में मोटी रकम व महंगे गिफ्ट दिए जाते थे. निलंबित जेलर संतोष कुमार ने हाल में मंहगी कार खरीदी है. यह कार मऊ यानी अब्बास के गृह जनपद से खरीदी गई है. वार्डर जगमोहन ने भी एक लग्जरी कार खरीदी है. अब्बास के ड्राइवर ने बताया कि ये दोनों कार तोहफे के तौर पर दी गयी थी. ड्राइवर ने यह भी बताया कि मुख्तार अंसारी के रियल एस्टेट के कारोबार, ठेकेदारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी अब्बास जेल से ऑपरेट कर रहा था.  


पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहनकर जाती थी जेल
ड्राइवर नियाज ने बताया कि निखत के लिए पहले से ही चित्रकूट में एक किराए का कमरा लिया गया था. निखत जितनी देर जेल में रहती थी, उतनी देर वह पूरे एरिया की डिटेल बाहर रहकर लेता रहता था. जेल में बंद कैदियों को 11:00 बजे के बाद कुछ देर के लिए टहलने के लिए बैरक से बाहर निकाला जाता था. कैदियों के बाहर निकलने से पहले ही निखत को कमरे में भेज दिया जाता था. इसके बाद टहलने के बहाने अब्बास पत्नी के पास आ जाता था. उसने खुलासा किया कि रोज अब्बास की पत्नी बुर्का पहन कर और अलग-अलग गाड़ी से जेल जाती थी ताकि किसी को शक न हो. 


Kedarnath Dham Kapat: महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ कपाट खुलने की तारीख होगी तय


WATCH: अलीगढ़ में महाशिवरात्रि से पहले हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़, करणी सेना की मांग पर युवक गिरफ्तार