Kedarnath Dham Kapat: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ कपाट खुलने की तारीखों का होगा ऐलान, ओंकारेश्वर मंदिर 8 कुंतल गेंदों से सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1576117

Kedarnath Dham Kapat: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ कपाट खुलने की तारीखों का होगा ऐलान, ओंकारेश्वर मंदिर 8 कुंतल गेंदों से सजा

महाशिवरात्रि को लेकर देश में हर तरफ हर्षोल्लास का नजारा देखने को मिल रहा है.

Kedarnath Dham Kapat: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ कपाट खुलने की तारीखों का होगा ऐलान, ओंकारेश्वर मंदिर 8 कुंतल गेंदों से सजा

ऊखीमठ/हरेन्द्र नेगी: महाशिवरात्रि को लेकर देश में हर तरफ हर्षोल्लास का नजारा देखने को मिल रहा है. आपको बताया दें कि भगवान भोले की नगरी  विश्व विख्यात धाम केदारनाथ के कपाट खोलने की तारीख महाशिवरात्रि के पर्व पर ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में घोषित की जाएगी.मन्दिर समिति द्वारा तिथि घोषित होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Maha Shivrartri : काशी की शिव बारात में शामिल होंगे विदेशी राष्ट्राध्यक्ष! बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंगे जी-20 के मेहमान

पंचाग के अनुसार घोषित की जाएगी कपाट खोलने की तिथि 
द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी व मध्य हिमालय में विराजमान केदारनाथ के कपाट खोलने व पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर  मन्दिर ऊखीमठ से धाम रवाना होने की तिथि कल महाशिवरात्रि पर्व होगी.ओंकारेश्वर  मन्दिर में बद्री केदार मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों व विद्वान आचार्यों की मौजूदगी में पंचाग के अनुसार कपाट खोलने की शुभ तिथि घोषित की जायेगी. 

8 कुंतल गेंदें के फूलों से सजाया जाएगा ओंकारेश्वर  मन्दिर
महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा, इसको लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों व विद्वान आचार्यों ने पूरी तैयारी कर ली है. ओंकारेश्वर  मंदिर  की सजावट को चार चाँद लगाने के लिए लगभग 8 कुंतल गेंदें के फूलों से सजाया जा रहा है. इस दौरान भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन करने वाले दिल्ली के दानियों ने भी ऊखीमठ की ओर रूख कर दिया है! वही भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर  मन्दिर में शीतकाल की अवधि में 51 विदेशी सैलानियों सहित 18 हजार 31 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया. 

44 दिनों तक संगम तट पर चले माघ मेले का कल महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व, जानें प्रशासन की तैयारियां

ओंकारेश्वर  मंदिर की सुरक्षा में लगे 300 जवान 
ओंकारेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. सुरक्षा के नजरिए से मंदिर परिसर में लगभग 300 जवानों और करीब 80 पटवारियों की तैनाती गई है. इसके अलावा नगर परिषद और आठ मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.

Trending news