आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मऊ सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बांदा जेल में बंद मुख्तार के करीबी कहे जाने वाले अनुज कनौजिया की संपत्ति कुर्क की जाएगी. अनुज के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2014 में हुए मजदूर हत्याकांड में आरोपी
मुख्तार के राइट हैंड कहे जाने वाला अनुज कनौजिया आजमगढ़ के तरवां इलाके में वर्ष 2014 में हुए मजदूर हत्याकांड में आरोपी है. मजदूर हत्याकांड में अभियुक्त बनने के बाद से ही अनुज कनौजिया फरार चल रहा है. 


गैंगेस्टर कोर्ट में पेश हुआ मजदूर हत्याकांड का आरोपी मुख्तार अंसारी, खुद को बताया बेगुना


50 हजार का इनामी है कनौजिया
पुलिस ने अनुज की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. अब कोर्ट ने अनुज कनौजिया की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया के लिए पुलिस को अनुमति दे दी है.


जल्द ही पुलिस चस्पा करेगी नोटिस
माना जा रहा है की जल्द ही आजमगढ़ पुलिस अनुज कनौजिया की संपत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस चस्पा करेगी. नोटिस चस्पा करने के बाद आजमगढ़ पुलिस कुर्की की कर्रवाई को अंजाम देगी. अनुज कनौजिया मूलतः मऊ जनपद के चिरैयाकोट इलाके का रहने वाला है.


कोर्ट में प्रार्थना पत्र
अनुज कनौजिया की संपत्ति कुर्क करने का प्रार्थना पत्र 15 मार्च को ही पुलिस द्वारा दिया गया था. जिसे मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया. अब जल्द ही अनुज की संपत्ति पर पुलिस का हथोड़ा चलने वाला है.


मुख्तार की हुई थी कोर्ट में पेशी
इससे पहले 25 मई को जेल में बंद,विधायक मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में पेशी हुई. मुख्तार अंसारी साल 2014 के मजदूर हत्याकांड में आरोपी है. कोर्ट में मुख्तार ने खुद को बेगुनाह बताया है. तकनीकी फाल्ट के चलते कोर्ट में इस दिन भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी.


साल 2020 में मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज 
बता दें कि वर्ष 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर मुख्तार गैंग द्वारा की गयी फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया था. इस मजदूर हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया है. उसके गुर्गो पर मजदूर की हत्या करने का आरोप है. 


इस मामले में मुख्तार अंसारी को हत्याकांड का साजिशकर्ता बनाया गया है. वर्ष 2020 में मजदूर हत्याकांड में मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. 22 मई को आजमगढ़ पुलिस ने हत्याकांड में मुख्तार का बयान बांदा जेल में दर्ज किया था. जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड में मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.इसी मामले में 24 मई को मुख्तार की वर्चुवल पेशी और रिमांड पर सुनवाई होनी थी जो आज हुई.


प्रयागराज: किताब कारोबारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, दी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी


WATCH LIVE TV