गैंगेस्टर कोर्ट में पेश हुआ मजदूर हत्याकांड का आरोपी मुख्तार अंसारी, खुद को बताया बेगुनाह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand907033

गैंगेस्टर कोर्ट में पेश हुआ मजदूर हत्याकांड का आरोपी मुख्तार अंसारी, खुद को बताया बेगुनाह

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से आजमगढ़ गैंगेस्टर कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी. वर्ष 2014 में तरवां थाना क्षेत्र में ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर मुख्तार गैंग द्वारा की गयी फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई थी.

फाइल फोटो

आजमगढ़: जेल में बंद, मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में पेश हुआ. मुख्तार अंसारी साल 2014 के मजदूर हत्याकांड में आरोपी है. कोर्ट में मुख्तार ने खुद को बेगुनाह बताया है.

लखनऊ जेल पहुंचा सुरेंद्र कालिया, पूर्व एमपी को फंसाने के लिए खुद पर करवाया था हमला

तकनीकी फाल्ट के चलते कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई पूरी 
सोमवार को नेटवर्क समस्या के कारण मुख्तार अंसारी गैंगस्टर कोर्ट में पेश नहीं हो पाया था. वीडियो कांफ्रेंसिंग कनेक्टविटी में दिक्कत के कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 25 मई तय की थी. जिसके बाद आज सुनवाई की गई. आज भी तकनीकी फाल्ट के चलते कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी.

साजिशन मजदूर की हत्या में फंसाया गया- मुख्तार
कोर्ट में मुख्तार अंसारी ने खुद को बेगुनाह बताया. उसने कहा कि वह मजदूर की मौत के समय आगरा की जेल में बंद था. उसको साजिशन मजदूर की हत्या में फंसाया गया है. हत्या के बाद मजदूर की तरफ से दर्ज करायी गई एफआईआर में उसका नाम नहीं था. बाद में पुलिस की विवेचना में मजदूर की हत्या में उसे आरोपी बनाया गया है. 

हाईस्कूल के बाद अब इंटरमीडिएट के भी प्री बोर्ड के अंक होंगे वेबसाइट पर अपलोड, यूपी बोर्ड ने दिए निर्देश

वर्ष 2020 में मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज 
बता दें कि वर्ष 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर मुख्तार गैंग द्वारा की गयी फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया था. इस मजदूर हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया है. उसके गुर्गो पर मजदूर की हत्या करने का आरोप है. 

इस मामले में मुख्तार अंसारी को हत्याकांड का साजिशकर्ता बनाया गया है. वर्ष 2020 में मजदूर हत्याकांड में मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. 22 मई को आजमगढ़ पुलिस ने हत्याकांड में मुख्तार का बयान बांदा जेल में दर्ज किया था. जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड में मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.इसी मामले में 24 मई को मुख्तार की वर्चुवल पेशी और रिमांड पर सुनवाई होनी थी जो आज हुई.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, ड्यूटी के दौरान मृतक टीचर्स के आश्रितों को मिलेगी क्लर्क की नौकरी

WATCH LIVE TV

Trending news