मुजफ्फरनगर: कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को भारत बंद के दौरान कुछ युवा किसानों ने लालूखेड़ी बस स्टैंड के पास ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट किया. जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर की गति बढ़ा दी. इस दौरान जिससे एसओ तितावी और सीओ फुगाना समेत कुछ पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी 
घटना मंगलवार की है. यहां कृषि कानूनों के विरोध में किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे. एसओ तितावी कपिल देव ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर की गति तेज कर दी. ट्रैक्टर को आगे-पीछे करते हुए युवा किसानों ने पुलिसकर्मियों समेत वहां मौजूद लोगों की जान आफत में डाल दी. सीओ फुगाना राममोहन शर्मा और तितावी एसओ कपिल देव बार-बार ट्रैक्टर को रोकते रहे. हर बार रोकने पर युवक ट्रैक्टर की गति और तेज कर स्टंट करते हुए सभी पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगों को रास्ते से हटाते रहे. 22 सेकेंड के वीडियो में एसओ तितावी बाद में ट्रैक्टर के पिछले हिस्से पर चढ़ जाते हैं.


ट्रैफिक व्यवस्था को लाइन पर रखेगी योगी सरकार, उठाया गया है ये अहम कदम 


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस पर जानलेवा हमले को लेकर मुकदमा लिखा गया.  मामले में पुलिस ने 6 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


WATCH LIVE TV