अब 43 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 400 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 1280 मुख्य आरक्षी और 3277 कॉन्स्टेबल बढ़ाए गए हैं और अब ये संख्या 10 हजार तक पहुंच गई है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है. इसलिए सरकार ने यातायात निदेशालय में पांच हजार पद भी बढ़ा दिए हैं. अब प्रदेश में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात होंगे. बढ़ाए गए पुलिसकर्मियों की संख्या नागरिक पुलिस से ट्रैफिक पुलिस में ट्रांसफर की जाने वाली है. अब जल्द ही इन सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा.
अब 10 हजार पुलिसकर्मियों की होगी फौज
कुछ दिनों पहले योगी सरकार ने 5000 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में भेजने का फैसला लिया था. इनमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के तक के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. प्रदेश में अभी तक यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या 5080 थी. इसमें अब 43 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 400 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 1280 मुख्य आरक्षी और 3277 कॉन्स्टेबल बढ़ाए गए हैं और अब ये संख्या 10 हजार तक पहुंच गई है.
महंत नृत्यगोपालदास के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों की निगरानी में पहुंचे लखनऊ से अयोध्या
कोरोना वायरस ने बढ़ाई जिम्मेदारी
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी और बढ़ गई है. पहले उन्हें सड़क नियमों का ही पालन कराना होता था लेकिन अब कहीं-कहीं उन्हें मास्क की चेकिंग और कोरोना संबंधी सरकार के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी भी दे दी जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है.
WATCH LIVE TV