Satyendar Jain: लुकाछिपी क्यों खेल रही है ED? 10 और 18 को होगी अगली सुनवाई
Satyendar Jain: कोर्ट में सुनवाई दौरान बोले सत्येंद्र जैन के वकील कहा आखिर कर ED कोर्ट से लुकाछिपी क्यों खेल रही है? सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि 2016 में जांच शुरू हुई थी मेरे खिलाफ पांच साल बाद केस दर्ज किए गया, 8 बार बयान लिया गया.
Satyendar Jain: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ करप्शन (Corruption) के मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. सीबीआइ की ओर से दाखिल FSL रिपोर्ट की कॉपी आरोपियों के वकील को दी गई है. वहीं दूसरी ओर ED की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यु कोर्ट में अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी. ED के वकील ने कहा कि चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज सत्येंद्र जैन के वकील को दे दिया गया है. रेड के दौरान क्या-क्या चीजें सीज की गई, वो सब पहले से रिकॉर्ड पर है. सतेंद्र जैन के वकील नई नई दलीलों के जरिये सिर्फ जिरह को टालने की कोशिश कर रहे है.
अभी इस केस में आरोप तय होने पर जिरह होनी है।
सतेंद्र जैन CBI और ED की ओर से दर्ज केस में आरोपों का सामना कर रहे है. सीबीआई ने सतेंद्र जैन के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अगस्त 2017 में मामला दर्ज किया था. उन पर आरोप है कि फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच उन्होंने आय से अधिक की सम्पति अर्जित की. ED ने अगस्त 2017 में सीबीआई की से दर्ज केस के आधार पर ही प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. सीबीआई की ओर से दर्ज केस में सितंबर 2019 में उन्हें जमानत मिल गई थी.
ये भी पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव में BJP को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति- CM केजरीवाल
इसी बीच पिछले साल मई में ED ने सतेंद्र जैन को उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इस केस में निचली अदालत से लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें खराब सेहत के आधार पर जमानत मिल गई थी.
सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि अगर रेड के दौरान कोई चीज जब्त नहीं की गई है, तो उसको भी बताना होगा, क्योंकि सत्येंद्र जैन के पुराने आवास से कुछ चीजें गायब हैं. ED ने कहा कि छापेमारी के समय पहुंचने और निकलने के दौरान क्या क्या चीजें सीज किया गया वह सब रिकॉर्ड पर है. वहीं सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि जुलाई 2022 के बाद भी कई बयान दर्ज किए गए है. इस मामले में, जिन आरोपियों के भी बयान जुलाई 2022 के बाद दर्ज किए गए हैं उनके बारे में भी ED ने कोई जानकारी नहीं दी है.
सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि जुलाई 2022 के बाद कोई बयान नहीं दर्ज किया गया है तो कोर्ट को यह बताना होगा, क्योंकि ED कह रही है कि मामले में जांच अभी जारी है. सत्येंद्र जैन के वकील ने आगे कहा कि ED द्वारा जो लिस्ट दी गई है वह पूरी नहीं है. ED को कोर्ट को यह बताना चहिए की जुलाई 2022 के बाद मामले में ED ने किसी का भी बयान दर्ज नहीं किया है.
सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि गवाहों की लिस्ट में योगेश मालिक का नाम है, लेकिन जो लिस्ट हमको दिया है. उसमें योगेश मालिक का नाम नहीं है, आखिर कर ED कोर्ट से लुकाछिपी क्यों खेल रही है? सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि 2016 में जांच शुरू हुई थी मेरे खिलाफ पांच साल बाद केस दर्ज किए गया, 8 बार बयान लिया गया.