UP Nagar Nikay Chunav 2022 : यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई है. हाईकोर्ट में आज फिर नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण मामले में समयाभाव के चलते टली सुनवाई.  हाईकोर्ट (HC)अब कल 23 दिसंबर को फिर इस मामले पर करेगा सुनवाई, हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर तक फिर नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर लगाई रोक कायम रखी है. सरकार पर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण प्रक्रिया को न अपनाने का आरोप लगा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आरक्षण के ट्रिपल टेस्ट फार्मूले को पालन न करने का आरोप है. हाईकोर्ट ने बीते 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करते हुए निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर पहली बार रोक लगाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर करीब 51 याचिकाएं दाखिल की गई हैं. इसमें सरकार पर ट्रिपल टेस्ट के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है. कोर्ट में लगातार मामले की सुनवाई टलने के बीच अगर 23 दिसंबर को भी फैसला नहीं आता है, तो मामला अटक सकता है. हाईकोर्ट में विंटर वैकेशन यानी शीतकालीन अवकाश के कारण आरक्षण पर निर्णय ऐसे में अटक सकता है. 


अगर ऐसा होता है तो नगर निकाय चुनाव जनवरी से मार्च के महीनों में कराना संभव नहीं हो पाएगा. जनवरी में कड़ाके की ठंड और फिर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के कारण शायद ही सरकार औऱ निर्वाचन आयोग चुनाव करा सके. ऐसे में चुनाव अप्रैल-मई तक टल सकता है. 


ऐसे में संभावना है कि यूपी में निकाय चुनाव अप्रैल से पहले नहीं हो पाएंगे. इस बीच कोविड के फिर उभरते संकट से भी मौजूदा समय में चुनाव प्रचार की इजाजत देना औऱ भीड़ जुटाने पर भी सवाल उठ सकते हैं. ऐसे में मार्च में बजट सत्र के बाद ही चुनाव कराने का फैसला किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें---


Triple Test : क्या है ट्रिपल टेस्ट जो नगर निकाय चुनाव के पहले UP सरकार के लिए हाईकोर्ट में बना इम्तेहान, जानें सारी बारीकियां...


सहारनपुर: BSP ने मेयर सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, इमरान मसूद की पत्नी पर लगाया दांव


UP Nagar Nikay Chunav 2022: मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष या पार्षद की सैलरी कितनी, जानें प्रचार में लाखों खर्च कर रहे नेताओं का वेतन-भत्ता