Basti Nagar Palika Chunav Result 2023 : बस्ती नगर पालिका में सपा का कब्जा, यहां देखें सभी विजेता प्रत्याशी की सूची
Basti Nagar Palika Chunav Result 2023 : बस्ती नगर निकाय चुनाव को लेकर 11 मई को मतदान डाले गए थे. बस्ती में कुल 45.14 फीसदी मतदान पड़े थे. बस्ती जनपद के नगर पालिका सीट पर सभी दल के नेता जीत का दावा कर रहे थे.
Basti Nagar Palika Chunav Result 2023 : बस्ती नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. यहां एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों में से 5 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. बस्ती नगर पालिका समेत 3 नगर पंचायतों पर सपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. बस्ती नगर पालिका से सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. बस्ती नगर निकाय चुनाव को लेकर 11 मई को मतदान डाले गए थे. बस्ती में कुल 45.14 फीसदी मतदान पड़े थे.
दस निकायों में 116 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे
बता दें कि साल 2017 के निकाय चुनाव में यहां 66.6 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि इस बार दस नगर निकायों के लिए 57.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. नगर पालिका व पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कुल 116 प्रत्याशी मैदान में थे.
किस निकाय में कितने फीसदी पड़े थे मतदान
निकाय का नाम मतदान (फीसदी में)
नगर पालिका परिषद् बस्ती 45.14
नगर पंचायत कप्तानगंज 68.43
नगर पंचायत गनेशपुर 61.36
नगर पंचायत गायघाट 69.66
नगर पंचायत नगर 55.15
नगर पंचायत बनकटी 69.18
नगर पंचायत बभनान बाजार 70.95
नगर पंचायत मुण्डेरवा 67.39
नगर पंचायत रुधौली बाजार 66.94
नगर पंचायत हरैया 72.02