लखनऊ: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भी ग्राउंड जीरो पर काफी सक्रिय दिख रही है. शनिवार को कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के लिए 95 पार्षद प्रत्याशियों की की सूची जारी की. पार्टी 15 पार्षद प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. वार्ड एक से श्रीमती आशा रावत को टिकट दिया गया है. वार्ड 4 से देवानंद लोधी, वार्ड 7 से रीमा वाल्मीकि, वार्ड 23 से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव और वार्ड 27 से रीना यादव को टिकट दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाख खाबरी की सहमति के बाद यह लिस्ट जारी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्हें भी पार्टी ने दिया मौका


वार्ड 54  महिमा हिंस


वार्ड 57 विजय गुप्ता


वार्ड 64 रेखा ठाकुर


वार्ड 68 श्रीमती किरण शर्मा


वार्ड 75 प्रदीप गुप्ता


वार्ड 78 दिनेश कुमार दुबे


वार्ड 88 नीरज श्रीवास्तव


वार्ड 106 इमरान अंसारी


 



पार्टी ने लखनऊ जनपद में नगरीय निकाय चुनाव हेतु जांच पड़ताल कमेटी का भी गठन किया है. प्रांतीय अध्यक्ष अवध प्रांत नकुल दुबे की अध्यक्षता में 13 सदस्यों की टीम गठित की गई है. वहं 6 पदेन सदस्य भी शामिल किए गए हैं. कमेटी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पांडे, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मध्य जोन श्रीमती ममता चौधरी को टीम में जगह दी गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी रविवार को वार्ड प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.बताया जा रहा है कि बीजेपी ने नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद में सभासद व अध्यक्ष, नगर निगम में पार्षद और महापौर पद के प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर ली है. 


WATCH:'जब से ये सरकार आई करा रही है फेक एनकाउंटर'- सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना