Etawah Nagar Palika Chunav Result 2023 update: यूपी के इटावा नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां की तीनों नगर पालिका सीट पर सपा का कब्‍जा हो गया है. वहीं, तीन नगर पंचायत में 2 पर निर्दलीय और एक पर बीएसपी प्रत्‍याशी ने जीत दर्ज की है. यहां से भाजपा खाता नहीं खोल सकी. यहां समाजवादी पार्टी का जादू चला है. इटावा नगर पालिका से सपा प्रत्‍याशी ज्योति गुप्ता की 29686 मतों से जीत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, जसवंतनगर पालिका से सपा प्रत्‍याशी सत्यनारायण संखवार ने जीत दर्ज की है. सपा के सत्यनारायण संखवार को 8623 वोट मिले. वहीं, भाजपा प्रत्‍याशी जय शिव बाल्मीकि को 3753 वोट मिले. यह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर की नगर पालिका है. वहीं, भरथना नगर पालिका से सपा प्रत्‍याशी अजय यादव ने जीत दर्ज की है. उन्‍होंने बसपा की वर्तिका गुप्ता को हराया है. अजय यादव को 10013 मत मिले हैं, जबकि बसपा की श्रीमती वर्तिका गुप्ता को 8404 मत मिले.  


इकदिल नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्‍याशी फूलन देवी को जीत हासिल हुई है. फूलन देवी को 2945 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सपा प्रत्‍याशी प्रवीण कुमारी को 2860 वोट मिले. भाजपा की सुशीला देवी को मात्र 1487 वोट मिले. बकेवर नगर पंचायत से  बसपा प्रत्‍याशी विवेक यादव सम्मी ने जीत दर्ज की है. विवेक यादव को 1977 वोट मिले हैं. लखना नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्‍याशी गणेश शंकर ने जीत दर्ज की. गणेश शंकर को 1612 वोट मिले. 


भाजपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला था


भाजपा ने इटावा नगर पालिका अध्‍यक्ष पद के लिए दिवंगत पूर्व एमएलसी अशोक दुबे की पत्‍नी कुसुम दुबे को अपना प्रत्‍याशी बनाकर ब्राह्मण दांव खेला था. वहीं, सपा ने गुलनाज पुत्रवधू मो. इदरीश अंसारी पर दांव लगाया था. पिछले निकाय चुनाव में भाजपा की विनीता गुप्ता दूसरे नंबर पर थीं. भाजपा इस चुनाव में 10246 मतों से पराजित हुई थी, तब विनीता गुप्ता को 21179 मत मिले थे. वहीं, सपा की नौशाबा खानम को 31425 मत मिले थे और उन्हें इटावा नगर पालिका परिषद की पहली चेयरपर्सन मिलने का गौरव मिला था. 


1991 में कुसुम दुबे के पति रहे विधायक
अशोक दुबे साल 1991 में इटावा सदर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे. हांलाकि वह 2012 में इस सीट पर भाजपा ने उन्हें फिर से चुनाव लड़ाया, लेकिन उन्हें पराजित होना पड़ा था. पार्टी ने उनके कद को देखते हुए उन्हें एमएलसी भी बनाया. 



नगरपालिका परिषद


इटावा नगरपालिका परिषद
कुल वार्ड  40
मतदान केंद्र 96
मतदान स्थल 258


जसवन्तनगर पालिका परिषद
कुल वार्ड  25
मतदान केंद्र  10
मतदान स्थल  34


भरथना नगरपालिका परिषद
कुल वार्ड  25
मतदान केंद्र 23
मतदान स्थल  49


नगर पंचायत
इकदिल नगर पंचायत

कुल वार्ड  14
मतदान केंद्र  8
मतदान स्थल 17


बकेवर नगर पंचायत
कुल वार्ड  12
मतदान केंद्र  7
मतदान स्थल 18


लखना नगर पंचायत
कुल वार्ड  11
मतदान केंद्र  4
मतदान स्थल  13