UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो चुकी है. 4 मई को पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां ने  प्रत्‍याशियों पर विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सुभासपा ने तो कई महापौर प्रत्‍याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. वहीं, सपा ने भी कुछ प्रत्‍याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है. उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के आठ प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमें सबसे हॉट सीट लखनऊ के लिए वंदना मिश्रा का नाम घोषित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदना मिश्रा सपा उम्मीदवार
 वंदना मिश्रा लखनऊ में सपा की उम्मीदवार होंगी. वह प्रोफेसर रमेश दीक्षित की पत्नी हैं और पत्रकार रही हैं.   वह लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर रमेश दीक्षित की पत्नी हैं. रमेश लखनऊ विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के प्रफेसर रहे हैं. प्रोफेसर रमेश दीक्षित तमाम साहित्यिक गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं. समाज के विभिन्न वर्गों में भी उनकी पकड़ और पहुंच अच्छी बताई जाती है. 


सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार


सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार वंदना पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबिर्टीज यूपी की अध्यक्ष हैं. वह हाल ही में पार्टी के साथ जुड़ी हैं. साल 2017 के निकाय चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार वंदना मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी की प्रमिला पांडे से हार गई थीं. हालांकि वंदना मिश्रा को मिले 3 लाख वोटों ने कांग्रेस का चुनाव में ग्राफ को बढ़ाया था


पार्टी की ओर से  महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्षों के नाम को लेकर पार्टी के नेताओं ने दिन भर बैठकें कीं.  इस दौरान महापौर को लेकर अलग-अलग नामों पर चर्चा हुई. बुधवार की दोपहर से देर शाम तक चली बैठक के बाद आठ सीटों पर मेयर प्रत्याशी फाइनल किए गए. इनमें गोरखपुर में काजल निषाद और प्रयागराज सीट पर अजय श्रीवास्तव , मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को मैदान में उतारा गया है. 


Meerut Nagar Nikay Chunav 2023: मेरठ नगर निगम में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी, आरक्षण से बदलेगा वार्डों का भूगोल


कांग्रेस ने भी दो मेयर प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान


वहीं,  बुधवार रात को कांग्रेस ने भी दो मेयर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया.वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को महापौर का उम्मीदवार बनाया है.


Kanpur Nikay Chunav 2023: कौन होगा कानपुर में बीजेपी का मेयर कैंडिडेट? आपसी गुटबाजी के बीच ये '2' दिग्गज आमने-सामने



 


दो चरणों में होगा चुनाव 
यूपी में निकाय चुनाव चुनाव 2 चरणों में होंगे और इसके लिए मतदान 4 और 11 मई को होगा. इसके नतीजे 13 मई को आएंगे.  इस दौरान 760 नगर निकायों का चुनाव होगा और 17 नगर निगम में मेयर का चुनाव होगा. इसके अलावा 544 नगर पंचायत का चुनाव होगा और 199 नगर पालिका परिषद का चुनाव होगा. इस बार चुनाव आयोग ने लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व की हैं.वहीं आगरा में अनुसूचित जाति की महिला मेयर होंगी. 


चार मई को पहले चरण की वोटिंग
जिन मंडल में पहले चरण (4 मई) में वोटिंग होगी, उसमें सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी शामिल हैं। जिन मंडल में दूसरे चरण (11 मई) को वोटिंग होगी, उसमें मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं.


WATCH: शूटर साबिर के मददगार प्रॉपर्टी डीलर ने कबूल किया गुनाह