UP Nagar Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कम मतदान ने बीजेपी, सपा जैसे बड़े दलों के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा दी है. मई के प्रचंड गर्मी वाले मौसम में बारिश और कम तापमान के कारण ऐसी उम्मीद थी कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं दिखा. लखनऊ, आगरा जैसे नगर निगम के महापौर चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत कम हो गया है. ऐसे में नजदीकी मुकाबला होने के आसार हैं. सपा-बसपा के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की आस जग गई है कि वो उलटफेर कर सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर निगम : 2017 : 2023
झांसी :  52.07 : 47.19
फिरोजाबाद : 55.82 : 51.7
मुरादाबाद : 41.82 : 43.32
मथुरा वृंदावन : 41.36 : 38.57
लखनऊ : 38.6 : 36.97
वाराणसी : 43.8 : 40.42
आगरा : 40.06 : 37.07
(मतदान प्रतिशत में)


Barabanki :'हिन्दू बनाम कसाई होगा निकाय चुनाव', बीजेपी विधायक का विवादित बयान सामने आया


खासकर प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी जैसे बड़े नगर निगमों में 36 से 40 फीसदी के आसपास मतदान ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं. जबकि बीजेपी और सपा जैसे बड़े दलों की ओर से बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी थी. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़े पैमाने पर चुनावी रैलियां की हैं. हालांकि मतदान प्रतिशत बड़े शहरों में नगरपालिका और नगर पंचायतों के मुकाबले फीका ही रहा है. 


यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को 38 जिलों में होनी है. 13 मई को इसी नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इस  स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी और सपा के साथ कांग्रेस और बसपा भी ताकत झोंक रहे हैं. दूसरे चरण में गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, कानपुर नगर और अयोध्या नगर निगम में चुनाव कराया जाएगा.


इन सातों नगर निगमों के महापौर पद पर 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगरपालिका परिषद अध्यक्ष के लिए 1150 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर पालिका परिषद के सदस्य पद पर 14,313 प्रत्याशी मैदान में हैं.नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 3492 प्रत्याशी हैं. नगर पंचायत सदस्यों के लिए 42575 प्रत्याशी मैदान में हैं.दूसरे चरण में यूपी के मेरठ, हापुड़, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर में चुनाव होना है.


WATCH: निकाय चुनाव में मतदाताओ के पैरों में गिरकर वोटों की भीख मांगते प्रत्याशी के पति का वीडियो वायरल