मयूर शुक्ला/लखनऊ : राज्य की राजधानी लखनऊ को नया मेयर मिल गया है. नवनिर्वाचित मेयर भाजपा की सुषमा खर्कवाल ने समाजवादी पार्टी की वंदना मिश्रा को हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उन्होंने 2 लाख 4 हजार 161 वोट से जीत  हासिल की. लखनऊ में पार्षदों की अधिकांश सीट पर बीजेपी विजयी हुई. मेयर पद के लिए यहां 13 प्रत्याशी मैदान में थे. जीत के बाद सबसे पहले ज़ी मीडिया एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले यह लड़ाई भाजपा और सपा के बीच थी लेकिन अब मैं जिस गद्दी पर बैठ गई हूं सभी को एक नजर से देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जितना विकास भाजपा के पार्षद करेंगे उतना ही विकास दूसरी पार्टियों के पार्षदों को भी करने का मौका मिलेगा. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भी है. जिन्होंने दिन रात मेहनत की दूसरी पार्टी के नेता चुनाव के कुछ दिन पहले घर से बाहर निकलते हैं और चुनाव हो जाने के बाद फिर अपने घरों में घुस जाते हैं लेकिन भाजपा लगातार जमीन पर काम करने वाली पार्टी है जिसका नतीजा है कि आज लखनऊ में एक बार फिर से भाजपा का परचम लहरा रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवनिर्वाचित मेयर ने कहा कि सबसे पहले मैं डेढ़ महीने तक सिर्फ नालों की सफाई करवाऊंगी. नगर निगम को पूरी तरीके से डिजिटलाइज किया जाएगा जो खामियां हैं. वह पूरी की जाएंगी ज्यादातर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. सुषमा खर्कवाल ने कम वोटिंग प्रतिशत और लोगों का नाम लिस्ट से गायब होने पर चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि मेरा सबसे पहले काम होगा वोटिंग लिस्ट को दुरुस्त किया जाए जिन लोगों का नाम छूट गया उनको दोबारा छुड़वाया जाए ताकि आगामी चुनावों में लोग बढ़-चढ़कर वोट करें. उन्होंने दावा किया कि अगर लोगों का नाम लिस्ट से गायब ना होता तो उनकी जीत का अंतर 5 लाख से ऊपर हो जाता.


इन मुद्दों पर करना होगा काम
बरसात से पहले नाले साफ हो
स्वच्छता और ग्रीन लखनऊ योजनाओं को आगे बढ़ाना होगा
पुराने लखनऊ और चौक इलाके में विकास कार्य
सड़कें और कूड़े का प्रबंधन


WATCH:'डबल इंजन सरकार के काम का नतीजा सामने आया", निकाय चुनाव में BJP की विराट जीत पर बोले सीएम योगी