UP Minicipal Election : नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने टिकट की मारामारी सबसे ज्यादा दिखी.
Trending Photos
Nagar Nikay Chunav 2022 : नगर निकाय चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही बीजेपी समेत सभी दलों में हलचल तेज हो गई है. खासकर सत्तारूढ़ भाजपा में टिकट के दावेदारों की जोर आजमाइश सबसे तेज है. टिकट चाहने वाले पोस्टर-बैनर,होर्डिंग के माध्यम से अपनी उम्मीदवारी का संकेत दे रहे हैं, लेकिन ऐसे प्रयास उन्हें टिकट मिलने की संभावनाओं पर पानी भी फेर सकते हैं.
यही कारण है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में पार्टी कार्यालय में एक बैठक की.इसमें उन्होंने साफतौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया कि चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी तो ठीक है, लेकिन पदाधिकारियों को अनुशासन में रहने की जरूरत है. कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता संभावित प्रत्याशी लिखवाकर पोस्टर बैनर न लगवाए. ऐसा करने पर टिकट नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में विद्रोह की स्थिति रोकना जिले के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है. बागी तेवर दिखाने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई जाएगी. बीजेपी पहले ही यह साफ संदेश चुकी है कि सांसदों-विधायकों के परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा.
बसपा बाहुबली नेताओं को टिकट नहीं देगी
बसपा (BSP) निकाय चुनाव में बाहुबलियों को टिकट नहीं देगी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर टिकट दिया जाएगा बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंडल प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है. समाजवादी पार्टी ने जिलाा इकाइयों का गठन किया समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को देखते हुए कई जगहों पर जिला इकाइयों का पुनर्गठन किया है. हालांकि सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अखिलेश यादव अभी उतने सक्रिय नहीं हैं.