Prayagraj Nikay Chunav 2023: बहन की जीत के बाद बच्चा पासी ने निकाला जुलूस, अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे पर प्रशासन की रोक का नहीं कोई असर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1695361

Prayagraj Nikay Chunav 2023: बहन की जीत के बाद बच्चा पासी ने निकाला जुलूस, अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे पर प्रशासन की रोक का नहीं कोई असर

Prayagraj Nikay Chunav 2023: रीता पासी के जीत दर्ज करने के बाद उसके भाई गैंगस्टर बच्चा पासी की अगुवाई में एक विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया है. जिला प्रशासन की रोक का गैंगस्टर पर कोई असर नहीं पड़ा. 

Prayagraj Nagar Nikay Chunav 2023:

मो.गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav Result 2023) की मतगणना हो चुकी है और नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं. इस निकाय चुनाव में बीजेपी का डंका बजा है. सभी 17 मेयर पदों पर बीजेपी (BJP) ने जीत हासिल की है. प्रयागराज निकाय चुनाव (Prayagraj Nikay Chunav 2023) में भी बीजेपी को महापौर (Prayagraj Mayor) के साथ ही वार्ड में बड़ी जीत मिली है. जिले में कई माफिया और हिस्ट्रीशीटर भी कई वार्ड से चुनकर आए हैं. जिनमें से एक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे गैंगस्टर बच्चा पासी की बहन रीता पासी भी शामिल है.

रीता ने वार्ड नंबर 2 से बड़े अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की है. रीता पासी के जीतने के कुछ देर बाद ही गैंगस्टर बच्चा पासी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एक विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी थी, लेकिन बच्चा पासी पर रोक का कोई असर नहीं दिखाई दिया. गैंगस्टर बच्चा पासी का जुलूस जब दर्जनों लग्जरी गाड़ियों के साथ सड़कों पर निकला तो चारों तरफ लंबा जाम भी देखने को मिला. फिलहाल इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से एक्शन की बात सामने नहीं आई है. बता दें कि बच्चा पासी जिला प्रशासन द्वारा माफिया घोषित किया जा चुका है. 

गणेश केसरवानी ने दर्ज की बड़ी जीत 
प्रयागराज नगर निगम में BJP के महापौर उम्मीदवार गणेश केसरवानी ने जीत दर्ज की है. केसरवानी ने समाजवादी पार्टी के अजय श्रीवास्तव को एक लाख 29 हजार 394 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. उन्हें 2 लाख 35 हजार 636 वोट मिले. जबकि अजय को एक लाख 62 हजार 42 मत प्राप्त ही मिले. 

सबसे चर्चित सीट रही चकिया 
वहीं, प्रयागराज में सबसे चर्चित जीत नगर निगम वार्ड 44 चकिया के प्रत्याशी की रही. चकिया अतीक अहमद का गढ़ है. यहीं अतीक अहमद का घर है. साथ ही उसके कई गुर्गों के भी मकान हैं. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जहां आरा ने 2057 वोट से जीत हासिल की है. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की साबिया को 686 वोट और तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी सरिता को 682 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. 

चंदौली में नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद पर किन्नर की जीत, काउंटिंग के दौरान हुआ बवाल

UP Nikay Chunav Results 2023: सरकार के कई मंत्री नहीं बचा पाए साख, जानिए मऊ और रायबरेली में बीजेपी का प्रदर्शन

यह भी देखें- Prayagraj Nagar Nigam Chunav में अतीक अहमद के गढ़ चकिया में सपा की जीत

Trending news