Moradabad: बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर आक्रामक हुई तो उनके समर्थन में सलमान खुर्शीद कुछ इस तरह आगे आए कि विवादित बयान दे डाला. आइए जानते हैं क्या है मामला.
Trending Photos
मुरादाबाद: मल्लिकार्जुन के समर्थन में मंच से बोले खडगे जी ने उनके बारे में सच्चाई कह दी तो उस सच्चाई को लेकर उन्होंने सोनिया गांधी राहुल गांधी और कांग्रेस पर प्रहार कर दिया,हकीकत कहो तो हकीकत के जवाब में गाली पड़ जाती है एक दम प्रहार हो जाता , एकदम सब गिद्दो की तरह टूट पढ़ते है सिर्फ इसलिए की आपने हकीकत कही.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांप कहकर विवादित बयान देने के बाद भले मल्लिकार्जुन ने अपनी सफाई पेश कर दी. लेकिन उसके बाद भाजपा की तरफ से सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान आया. इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक दूसरे पर जुबानी जंग में दोनों ही दल राजनीतिक मर्यादा को लग रहा है भूल बैठे हैं. अब मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दे दिया है.
प्रधानमंत्री पर मल्लिकार्जुन के बयान का समर्थन करते हुए बोले कुछ कहो तो गिद्दो कि तारह टूट पड़ जाते है.
यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder: अतीक और अशरफ हत्याकांड के शूटर लवलेश तिवारी का फेसबुक कौन चला रहा था, क्या है बालाघाट कनेक्शन
दरअसल कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद शनिवार रात को मुरादाबाद से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी हाजी रिजवान के समर्थन में वोट मांगने के लिए जनसभा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा ''वजीरे आलम की शिकायत नहीं करूंगा क्योंकि जो वजीरे आलम कहते है वो सबके सामने है , शिकायत करू तो वो कहते है शिकायत हो रही है.खरगे जी ने उनके बारे में कुछ कुछ सच्चाई कह दी तो उस सच्चाई को लेकर उन्होंने कांग्रेस,सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर प्रहार कर दिया. हकीकत कहो तो हकीकत के जवाब में गाली पड़ जाती है. एक दम प्रहार हो जाता. एकदम सब गिद्दो की तरह टूट पढ़ते है सिर्फ इसलिए की आपने हकीकत कही.''
WATCH: सरकार पर जमकर बरसे आजमखान, कहा- 'क्या आप चाहते हैं कोई आए, कनपटी पर गोली चला दे'