गौरव तिवारी/कासगंज: यूपी के कासगंज में निकाय चुनाव की तैयारियों में लगी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते नौ बीएलओ के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं. उप जिलाधिकारी (Deputy District Magistrate) ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां का है पूरा मामला
दरअसल, मामला पटियाली तहसील क्षेत्र का है जहां बीएलओ के रूप में परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्रों की ड्यूटी मतदाता नामावली पुनरीक्षण कार्य मे लगाया गया है. लेकिन उपजिलाधिकारी पटियाली के निरीक्षण में 9 बीएलओ की प्रगति शून्य पाई गई. जिसके बाद सभी 9 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया. लेकिन इनमें से कई बीएलओ ने नोटिस के जवाब भी नहीं दिए. जब नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने फोन पर उनकी प्रगति शून्य रहने के बाबत बात की तो बीएलओ ने जवाब दिए कि हम बीएलओ का कार्य नहीं कर पाएंगे जो करना है कर लो. जिसके बाद उप जिलाधिकारी पटियाली रवेंद्र कुमार ने सभी 9 बीएलओ के तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.


इन 9 बीएलओ का रोका गया वेतन 
उर्वशी - सहायक अध्यापक -प्राथमिक विद्यालय कुचरानी, गीता - शिक्षा मित्र -प्राथमिक विद्यालय किलोनी,उमाशंकर - सहायक अध्यापक -प्राथमिक विद्यालय नगला धोबियान मजरा समौठी,श्रुति - सहायक अध्यापक- नाथूराम सुशीला देवी विद्या मंदिर इण्टर कालेज गंजडुंडवारा,अशोक कुमार -सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय मिहोला,मुकेश बाबू - शिक्षा मित्र -पण्डित लाखनराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निबिया,दीपक कुमार- सहायक अध्यापक- जूनियर हाईस्कूल बहोरा,धीरज कुमार - सहायक अध्यापक- प्राथमिक विद्यालय नरथर,सत्यदेव - सहायक अध्यापक- नगला वैरू


आपको बता दें कि निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है. जिसके तहत बीएलओ के द्वारा मतदाता नामावली पुनरीक्षण,नए वोट बनाने का कार्य घर-घर जाकर किया जाता है.


WATCH: अब नहीं खाने होंगे धक्के, सरकारी काम से संबंधित कोई भी शिकायत घर बैठे करें दर्ज



UP Nagar Nikay Chunav : यूपी के 4 महंगे नगर निगमों की कमान महिलाओं के हाथ, क्या दोबारा मिलेगा टिकट