मथुरा: सपा के मेयर प्रत्याशी का कथित अश्लील वीडियो हुआ वायरल, निकाय चुनाव से पहले पार्टी की उड़ी नींद
Mathura Nagar Nikay Chunav 2023: मथुरा के समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा का कथित अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद से सपा की नींद उड़ी हुई है. आइये जानते हैं पूरा मामला...
Mathura Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी समेत कई राजनैतिक दल प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं. इसी बीच मथुरा के समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा की नींद उड़ी हुई है. दरअसल, तुलसीराम का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसे में सपा प्रत्याशी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर अपनी सफाई दी. उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो को षड्यंत्र बताया है. साथ ही अपनी पार्टी के लोगों पर आरोप लगाया है.
नामांकन वापस लेने की छपी खबर
मथुरा वृंदावन निगर निगम से सपा ने मेयर पद के लिए तुलसीराम शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नामांकन भी कर दिया. नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिससे तुलसीराम शर्मा सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नींद उड़ गई. चुनाव के दौरान इस तरह आपत्तिजनक वीडियो चुनाव पर क्या प्रभाव डालता है यह सब लोग जानते हैं. आज एक समाचार पत्र में खबर छपी कि अश्लील वीडियो के चलते समाजवादी पार्टी ने तुलसीराम शर्मा का नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में सपा प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता कर इस मामले पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी
षडयंत्र के तहत छवि को धूमिल करने का आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुलसीराम शर्मा ने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. मैंने उनके नाम एक बंद लिफाफे में लिख दिए हैं, जो मैं चुनाव के बाद खोलूंगा. मेरी हत्या भी हो सकती है. गलत तरीके से अश्लील वीडियो बनाकर मेरी छवि को धूमिल किया गया है. प्रेस वार्ता करते समय तुलसीराम शर्मा रो पड़े. रोते हुए आरोप लगाया कि कुछ हमारी पार्टी के और कुछ बाहर के लोग मिलकर इस षड्यंत्र को रच रहे हैं, इसमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं.
तुलसीराम शर्मा ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से ना ही अभी मुझे नामांकन वापस लेने के लिए कोई सूचना मिली है और ना ही मुझे पार्टी से निकाला गया है. तमाम भ्रामक खबरें चल रही हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपनी छवि को बचाने और सहयोग करने की अपील की है.
यह भी देखें- नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार, जानिए लोगों ने क्या वजह बताई, देखें Video